भाजपा ने जिला पंचायत अध्यक्ष से इस्तीफा मांगा
नंदा देवी राजजात के कार्यों की निविदा में अनियमितता का आरोप लगाते हुए भारतीय जनता पार्टी ने बस स्टेशन पर जिला पंचायत का पुतला दहन किया।
संवाद सहयोगी, गोपेश्वर: नंदा देवी राजजात के कार्यों की निविदा में अनियमितता का आरोप लगाते हुए भारतीय जनता पार्टी ने बस स्टेशन पर जिला पंचायत का पुतला दहन किया। भाजपा ने जिला पंचायत अध्यक्ष से इस्तीफे की मांग भी की।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट के नेतृत्व में बस स्टेशन पर जिला पंचायत के विरुद्ध नारेबाजी कर पुतला दहन किया। भाजपाइयों का आरोप था कि जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी ने अपने पिछले कार्यकाल में नंदा देवी राजजात के निर्माण कार्यों की निविदा में गंभीर अनियमितता बरती और अपने चहेतों को कार्य वितरित किए थे। आरोप लगाया कि तत्कालीन जिलाधिकारी चमोली ने इन गंभीर आरोपों की जांच की, जिसमें यह साबित हुआ कि जिला पंचायत अध्यक्ष ने निविदा प्रक्रिया में प्रोक्योरमेंट नियमावली के विरुद्ध जाकर निविदाओं को स्वीकृत किया था। शासन को भी अवगत कराया गया, लेकिन पहुंच के कारण जिला पंचायत अध्यक्ष पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। कहा कि वर्तमान समय में पंचायती राज सचिव की ओर से जिला पंचायत अध्यक्ष चमोली को उपरोक्त प्रकरण पर नोटिस जारी करते हुए 15 दिनों के अंदर जवाब देने को कहा गया, लेकिन अभी तक कोई भी जवाब शासन-प्रशासन को नहीं दिया गया। पुतला दहन में सहकारी बैंक के अध्यक्ष गजेंद्र सिंह रावत, मंडल अध्यक्ष विनोद कनवासी जिला, महामंत्री नवल भट्ट, सत्येंद्र सिंह असवाल, प्रियंका बिष्ट, कला पाठक, वीरेंद्र सिंह असवाल समेत अन्य भाजपाई मौजूद थे।
दूसरी ओर जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी ने कहा कि उनके पूर्व कार्यकाल में जिन निविदाओं में वित्तीय अनियमितता के आरोप लगाए जा रहे हैं, वह बेबुनियाद हैं। बल्कि वर्ष 2016 में मामले में शासन के निर्देश पर तत्कालीन जिलाधिकारी ने जांच बैठाई थी, जिसमें वित्तीय अनियमितता होने की बात खारिज की गई थी। उन्होंने कहा कि तत्कालीन सीडीओ व जांच अधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने जांच रिपोर्ट में साफ लिखा था कि निविदाओं का भुगतान निविदा की न्यूनतम दरों से हुआ है तथा जिला पंचायत को किसी प्रकार की वित्तीय हानि होने की पुष्टि नहीं हुई है। रजनी ने कहा कि वे कांग्रेस पार्टी की कार्यकर्ता हैं। राजनीतिक कारणों से भाजपा उन्हें बदनाम करने की साजिश में जुटी है।