बदरीनाथ हाईवे जगह-जगह बंद होने से राहगीर परेशान

संवाद सहयोगी गोपेश्वर जनपद में बीती रात्रि को भारी बारिश के चलते कर्णप्रयाग-बद्रीनाथ राष्ट्री

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 03:00 AM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 06:12 AM (IST)
बदरीनाथ हाईवे जगह-जगह  बंद होने से राहगीर परेशान
बदरीनाथ हाईवे जगह-जगह बंद होने से राहगीर परेशान

संवाद सहयोगी, गोपेश्वर: जनपद में बीती रात्रि को भारी बारिश के चलते कर्णप्रयाग-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग सहित 32 ग्रामीण मोटर मार्ग बाधित हुए हैं। बदरीनाथ हाईवे को दोपहर बाद सुचारू किया गया।

बदरीनाथ हाईवे रविवार शाम से ही लामबगड़ भूस्खलन जोन में बाधित था। रविवार को भी हाईवे नहीं खुल पाया था। यहां पर यात्री पैदल ही आवाजाही कर बदरीनाथ धाम जा रहे थे। बीती रात्रि को भारी बारिश से बदरीनाथ हाईवे व गोपेश्वर चोपता उखीमठ हाईवे कई जगह बाधित हो गया। जिससे यात्री फंसे रहे। कर्णप्रयाग-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग मैठाणा, बाजपुर, निर्मल पैलेस के पास, छिनका, क्षेत्रपाल, भनेरपानी, पागलनाला, लामबगड में अवरूद्व हाईवे को खोलने का कार्य मंगलवार सुबह शुरू हुआ। बदरीनाथ हाईवे को दोपहर तक सुचारु कर दिया गया था। गोपेश्वर-मंडल-चोपता मोटर मार्ग भी बैंरागना, नरोधार व देवलधार में अवरूद्व है। इस हाईवे को खोलने का कार्य चल रहा है। भारी बारिश के चलते जनपद में 32 ग्रामीण मोटर मार्ग मलबा आने से अवरुद्ध है। ग्रामीण क्षेत्र की लाइफ लाइन कहे जाने वाले ग्रामीण मोटर मार्गों के बंद होने से ग्रामीणों को खासी दिक्कतें हो रही हैं। कई किमी पैदल चलकर ग्रामीण आवाजाही कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी