साथियों से बिछड़े युवक को पुलिस ने स्वजनों को सौंपा

राजस्थान के भिवाड़ी से चारधाम यात्रा पर आए युवक को पुलिस ने सकुशल बरामद कर स्वजनों को सौँप दिया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 04:35 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 04:43 PM (IST)
साथियों से बिछड़े युवक को  पुलिस ने स्वजनों को सौंपा
साथियों से बिछड़े युवक को पुलिस ने स्वजनों को सौंपा

संवाद सहयोगी, गोपेश्वर: राजस्थान के भिवाड़ी से चारधाम यात्रा पर आए युवक को पुलिस ने सकुशल बरामद कर स्वजनों के सुपुर्द कर दिया।

अपोजिट न्यू बस स्टेशन भिवाड़ी राजस्थान निवासी 24 वर्षीय पंकज चारधाम यात्रा पर आए थे। वह नौ अक्टूबर को घर से अपने एक साथी के साथ यात्रा पर निकले थे। बताया गया कि चमोली के निकट वह अपने साथी से अलग हो गया। 14 अक्टूबर को पंकज ने स्वजनों को दूरभाष पर बताया कि वह चमोली में अपने साथी से बिछुड़ गया। बताया कि वह तीन दिन में वापस आ जाएगा। लेकिन उसके बाद पंकज से स्वजनों का संपर्क नहीं हो पाया। स्वजनों ने चमोली पुलिस से मदद की गुहार लगाई। पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान के निर्देशों पर सभी थाना, चौकियों में युवक की ढूंढखोज के लिए निर्देश जारी किए गए। सर्विलांस के जरिये लापता युवक की लोकेशन को तलाशा गया। सर्विलांस में युवक का नंबर अंतिम बार 15 अक्टूबर को पैनी गांव जोशीमठ के निकट दिखा। यहां पर उसने अपने पासवर्ड से गूगल खोलकर सुबह के मौसम को चेक किया था। उसके बाद युवक की कोई लोकेशन नहीं दिखी। पुलिस ने पैनी गांव व आसपास के क्षेत्रों में तलाशी अभियान चलाया। पता चला कि पंकज बदरीनाथ जाने के बजाय वापस मुड़कर 15 अक्टूबर को पाखी गांव के निकट बदरीनाथ रोड पर पैदल जाता दिखा। पुलिस ने संबंधित क्षेत्र के होटल, ढाबों में चेकिग अभियान चलाया। पता चला कि वह 17 अक्टूबर को चमोली के एक होटल में रुका था और 18 अक्टूबर को कर्णप्रयाग के लिए पैदल ही रवाना हुआ। कर्णप्रयाग के निकट लंगासू में चेकिग के दौरान युवक को बरामद कर लिया और उसे स्वजनों के सुपुर्द किया गया।

chat bot
आपका साथी