38 युवाओं को रोजगार के लिए 5.87 करोड़ की मंजूरी

वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना एवं दीनदयाल गृह आवास (होम स्टे) विकास योजना के तहत हुए साक्षात्कार में 38 बेरोजगार युवाओं का चयन करते हुए 5.87 करोड़ की योजनाओं को मंजूरी दी गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 04:54 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 04:54 PM (IST)
38 युवाओं को रोजगार के लिए 5.87 करोड़ की मंजूरी
38 युवाओं को रोजगार के लिए 5.87 करोड़ की मंजूरी

संवाद सहयोगी, गोपेश्वर:

वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना एवं दीनदयाल गृह आवास (होम स्टे) विकास योजना के तहत हुए साक्षात्कार में 38 बेरोजगार युवाओं का चयन करते हुए 5.87 करोड़ की योजनाओं को मंजूरी दी गई।

जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया की अध्यक्षता में आयोजित जिला स्तरीय चयन समिति ने पर्यटन विभाग की विभिन्न योजनाओं के तहत प्राप्त आवेदनों का परीक्षण करते हुए साक्षात्कार के माध्यम से योग्य लाभाíथयों का चयन किया। वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना के तहत वाहन मद में 16, गैर वाहन मद में पांच तथा दीनदयाल उपाध्याय गृह आवास(होम स्टे) के तहत 17 लाभाíथयों का चयन किया गया। जबकि वाहन मद में दो तथा होम स्टे के लिए एक आवेदक साक्षात्कार में शामिल नहीं हुए। जिला पर्यटन विकास अधिकारी वृजेन्द्र पांडेय ने बताया कि वीर चन्द्र सिंह गढवाली पर्यटन स्वरोजगार योजना के तहत वाहन मद में व्यावसायिक वाहन खरीद के लिए 25 प्रतिशत अनुदान तथा गैर वाहन मद में होटल, फास्टफूड सेन्टर, वर्कशॉप, वोटिग, एगलिग के लिए 33 प्रतिशत अनुदान पर 40 लाख की सीमा तक ऋण स्वीकृत किया जाता है।

chat bot
आपका साथी