किसानों को दिए 1500 औषधीय प्रजाति के पौधे

जिला भेषज संघ कोठियालसैंण में कृषकों को 1500 औषधीय पादपों का वितरण कर जड़ी-बूटी से आर्थिकी मजबूत करने की सलाह दी गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 10:17 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 10:17 PM (IST)
किसानों को दिए 1500 औषधीय प्रजाति के पौधे
किसानों को दिए 1500 औषधीय प्रजाति के पौधे

संवाद सहयोगी, गोपेश्वर:

जिला भेषज संघ कोठियालसैंण में कृषकों को 1500 औषधीय पादपों का वितरण कर जड़ी-बूटी से आर्थिकी मजबूत करने की सलाह दी गई।

गोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि रघुबीर सिंह बिष्ट ने कहा कि कोरोना काल ने हम सब को यह याद दिलाया है कि पौराणिक विरासत आयुर्वेद एवं जड़ी बूटियों से ही हम सुरक्षित रह सकते हैं। इसलिए वर्तमान परिस्थितियों में कृषि से रोजगार की आवश्यकता भी आ गई है। उन्होंने कहा कि किसान जड़ी बूटियों के कृषिकरण से आर्थिकी को मजबूत कर सकते हैं। जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष गजेंद्र सिंह रावत ने कहा कि वर्तमान में राज्य सरकार की ओर से किसानों के लिए दीनदयाल किसान कल्याण योजना के तहत जीरो प्रतिशत ब्याज पर तीन लाख रुपये तक का ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। किसानों का इसका लाभ उठाना चाहिए। जिला भेषज संघ अध्यक्ष सत्येंद्र असवाल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि भेषज संघ का मूल उद्देश्य ही किसानों की सहायता करना है। भेषज संघ में सभी पंजीकृत किसानों से अनुरोध है कि लाभकारी योजनाओं का लाभ उठाएं। संस्थान की ओर से समय-समय पर कृषि यंत्र,जड़ी बूटी उत्पादन की विज्ञानिक तकनीकी ज्ञान , जड़ी बूटी के शोधन एवं किसानों के उत्पादों के पैकैजिंग प्रोसेसिग व विपणन की पूरी सुविधा दी जाती है। इस अवसर पर भाजपा नगर मंडल गोपेश्वर अध्यक्ष विनोद कनवासी, भरत सिंह राणा भगवंती प्रसाद, विरेंद्र सिंह, बीना देवी रंजु देवी, विलेश्वरी, कला देवी, हेमा देवी आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन भेषज संघ के सचिव विवेक कुमार मिश्रा ने किया ।

chat bot
आपका साथी