105 वर्षीय बुद्धि देवी ने कोरोना को दी मात, स्‍वास्‍थ्‍य कर्मियों ने माला पहनाकर मांगी लंबी उम्र की दुआ

बुद्धि देवी का स्वास्थ्य 26 अप्रैल को एकाएक बिगड़ने लगा। घर के सभी सदस्य शादी में नगर से बाहर थे घर पर केवल पौत्र बधू मौजूद थी। खांसी बुखार की शिकायत पर बधू ने अपने सास-ससुर से संपर्क करने पर शीघ्र अलग कक्ष में आइसोलेट कर दिया।

By Sumit KumarEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 03:39 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 03:39 PM (IST)
105 वर्षीय बुद्धि देवी ने कोरोना को दी मात, स्‍वास्‍थ्‍य कर्मियों ने माला पहनाकर मांगी लंबी उम्र की दुआ
105 वर्षीय बुद्धि देवी को कोविड से स्वस्थ होने पर स्वास्थ्य कर्मियों ने माला पहना कर स्‍वागत किया।

संवाद सूत्र, गैरसैंण (चमोली)। महामारी के इस दौर में जहां देशभर में जिंदगी और मौत के बीच जंग जारी है, वहीं गैरसैंण क्षेत्र में 105 वर्षीय बुद्धि देवी ने अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति से 20 दिन में कोरोना को मात देकर उम्मीद की लौ को जिंदा रखा है। बुद्धि देवी ने अपनों के प्यार और देखभाल के बलबूते न केवल कोरोना से जंग लड़ी, बल्कि जीती भी। रविवार को उनके घर पहुंचे सीएचसी गैरसैंण के स्वास्थ्य कर्मियों ने कोरोना जांच में निगेटिव आने के बाद उनका माला पहनाकर अभिनंदन किया और उनके दीर्घ जीवन की कामना की।

दरअसल, 26 अप्रैल को गैरसैंण के वार्ड-1 निवासी 105 साल की बुद्धि देवी की एकाएक तबीयत खराब हो गई। उस वक्त घर में केवल पौत्रवधू ही मौजूद थी। बुखार के साथ खांसी आने पर पौत्रवधू ने उन्हें अलग कमरे में आइसोलेट कर दिया और परिवार के सदस्यों को इसकी सूचना दी। अगले दिन परिवार के सभी सदस्य लौटे और बुद्धि देवी का एंटीजन टेस्ट कराया गया, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। सीएचसी गैरसैंण में संपर्क करने पर कोविड किट के साथ-साथ डॉक्टर ने आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए, जिसका उन्होंने पूरी तरह से पालन किया। रविवार को 20 दिन के बाद स्वास्थ्य केंद्र गैरसैंण से डॉ. अर्जुन रावत, चीफ फार्मेसिस्ट डॉ. आरबीएस पंवार और फार्मेसिस्ट कमलेश नौटियाल ने जांच की तो बुद्धि देवी की रिपोर्ट निगेटिव आई।

ब्रीदिंग एक्सरसाइज के साथ खान-पान का रखा विशेष ख्याल

संक्रमित वृद्धा के पौत्र अभिषेक बताते हैं, उन्होंने दादी का आक्सीजन लेवल और तापमान पर नियमित रूप से नजर बनाए रखी। साथ ही, रोजाना दो वक्त भाप देने के साथ खाने-पीने का विशेष ख्याल रखा। इस दौरान कई बार उनका आक्सीजन लेवल 85 से नीचे चला गया। लेकिन, उन्होंने दादी को पेट के बल लिटाकर ब्रीदिंग एक्सरसाइज कराया और आक्सीजन लेवल 94 तक लेकर आए। अब दादी पूरी तरह से स्वस्थ हैं।

यह भी पढ़ें- बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल बोले, अफवाह पर ध्यान न दें; गाइडलाइन का पालन करें

 यह भी पढ़ें- Gangotri Dham Latest News Update: विधि-विधान के साथ खोले गए गंगोत्री धाम के कपाट, प्रधानमंत्री मोदी के नाम से की गई पहली पूजा

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी