ब्लड बैंक में रक्त की कमी पर आगे आए युवा

बागेश्वर में रेडक्रास सोसायटी ने ब्लड बैंक में रक्तदान की कमी पूरा करने के लिए आगे आया

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 04:59 PM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 04:59 PM (IST)
ब्लड बैंक में रक्त की कमी पर आगे आए युवा
ब्लड बैंक में रक्त की कमी पर आगे आए युवा

जागरण संवाददाता, बागेश्वर : रेडक्रास सोसायटी ने ब्लड बैंक में रक्तदान की कमी पूरा करने का निर्णय लिया है। जिसके तहत शुक्रवार से रक्तदान अभियान शुरू किया। ए और ओ पाजिटिव रक्त के लिए दो लोगों ने रक्तदान किया। रेडक्रास सोसायटी के सचिव आलोक पांडे ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण लोग रक्तदान करने में भी डर रहे हैं। सोसायटी उन्हें जागरूक कर रही है। ब्लड बैंक में ए और ओ पाजिटिव रक्त की कमी हो गई है। जिसे पूरा करने के लिए अभियान चलाया गया है। शुक्रवार को किरन साह और मोहिउद्दी अहमद ने रक्तदान किया। उन्होंने कहा कि ब्लड बैंक में रक्त की कमी नहीं होने दी जाएगी। कोरोना संक्रमण से जो लोग डर रहे हैं, उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है। ब्लड बैंक को लगातार सैनिटाइज किया जा रहा है। रक्तदान से पहले सभी तरह की जांचें भी की जा रही हैं। इस मौके पर डा. सावित्री, तकनीकी सहायक पुष्पा बिष्ट आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी