गलत तरीके से वोटर आईडी बनाई तो होगी सख्त कार्रवाई

संवाद सूत्र, गरुड़: उप जिलाधिकारी सुंदर ¨सह ने कहा कि गलत तरीके से वोटर आईडी बनाने वा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Sep 2018 10:52 PM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 10:52 PM (IST)
गलत तरीके से वोटर आईडी बनाई तो होगी सख्त कार्रवाई
गलत तरीके से वोटर आईडी बनाई तो होगी सख्त कार्रवाई

संवाद सूत्र, गरुड़: उप जिलाधिकारी सुंदर ¨सह ने कहा कि गलत तरीके से वोटर आईडी बनाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने इस संबंध में बीएलओ को सख्त निर्देश दिए।

तहसील सभागार में एसडीएम सुंदर ¨सह की अध्यक्षता में निर्वाचन के संबंध में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में सुपरवाइजर, बीएलओ और जनप्रतिनिधि, ब्लाक कर्मचारियों आदि ने शिरकत की। बैठक में उप जिलाधिकारी सुंदर ¨सह ने कहा कि सभी 88 बूथ प्रभारी अपने कार्यो को ईमानदारी और स्वच्छतापूर्वक करें। उन्होंने कहा कि किसी के गलत तरीके से वोटर कार्ड न बनाए और जो 18 साल पूरे कर चुके हैं या 1 जनवरी 2019 को 3 महीने से कम उम्र वाले युवक-युवतियों के वोटर कार्ड अनिवार्य रुप से बनाए जाएं। उन्होंने सभी बीएलओ से कहा कि वे अपने छेत्र के नजदीक के इंटर कॉलेजों में जाकर बच्चों का डाटा ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि मतदाता पहचान पत्र के प्रति जागरुकता अभियान चलाएं और उसमें से उनको चिन्हित कर उनके कार्ड बना सकते हैं। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। चेतावनी देते हुए कहा कि यदि निर्वाचन के कार्य में किसी भी प्रकार की हीलाहवाली या लापरवाही की गई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक में उपखण्ड विकास अधिकारी मोहन नाथ गोस्वामी, ग्राम प्रधान दयाल गिरी गोस्वामी, दीनानाथ, दिगम्बर नाथ गोस्वामी, हरीश रावत, भुवन ममगाई, प्रकाश ¨सह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी