राष्ट्र की एकता के लिए साथ मिलकर करेंगे काम

बागेश्वर में राष्ट्रीय एकता दिवस पर रेडक्रास सोसायटी और राष्ट्रीय सेवा योजना ने किया कार्यक्रम।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 03:59 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 03:59 PM (IST)
राष्ट्र की एकता के लिए साथ मिलकर करेंगे काम
राष्ट्र की एकता के लिए साथ मिलकर करेंगे काम

जागरण संवाददाता, बागेश्वर: राष्ट्रीय एकता दिवस पर रेडक्रास सोसायटी और राष्ट्रीय सेवा योजना ने राइंका बागेश्वर में संयुक्त रूप से कार्यक्रम का आयोजित किया। जिसमें लोगों ने राष्ट्र की एकता के लिए शपथ भी ली। शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में रेडक्रास के जिला सचिव आलोक पांडे ने कहा कि एनएएसएस ने लाकडाउन के दौरान सोसायटी का बेहतरीन सहयोग किया है। उन्होंने निजी खर्च से जिले की 25 एनएसएस इकाइयों को हैंड सैनिटाइजिग सामग्री वितरित की। एनएसएस के जिला समन्वयक राजीव निगम ने कहा कि रेडक्रास सोसायटी जिले में बेहतर कार्य करने के साथ एनएसएस का भी सहयोग कर रही है। भविष्य में भी संयुक्त रूप से जागरूकता व समाज सेवा के कार्यक्रम कराए जाएंगे। चेयरमैन अशोक लोहुमी ने भी एनएसएस के स्वयंसेवियों की सराहना की। राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर समस्त मौजूद लोगों द्वारा एकता और अखंडता की शपथ भी ली।

इस मौके पर प्रधानाचार्य प्रमोद तिवाड़ी संजय साह जगाती, कैलाश प्रकाश चंदोला, भुवन चौबे, जगदीश उपाध्याय, डॉ हरीश दफौटी, कार्यक्रम अधिकारी संजय कुमार टम्टा, मंजू होलरिया, गोविद सिंह बिष्ट, नंद किशोर, दीप जोशी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी