किसके सिर सजेगा ताज व्यापारी तय करेंगे आज

बागेश्वर जिले के गरुड़ बाजार के व्यापारी रविवार को अपना नया अध्यक्ष चुनेंगे। इसके लिए प्रात आठ बजे से चुनाव होगा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 04:36 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 04:36 PM (IST)
किसके सिर सजेगा ताज व्यापारी तय करेंगे आज
किसके सिर सजेगा ताज व्यापारी तय करेंगे आज

संवाद सूत्र, गरुड़: गरुड़ बाजार के व्यापारी आज अपना नया अध्यक्ष चुनेंगे। इसके लिए प्रात: आठ बजे से केडी पांडे रामलीला मैदान में मतदान होगा। देर शाम तक नए अध्यक्ष की ताजपोशी भी हो जाएगी। व्यापार संघ गरुड़ के अध्यक्ष का चुनाव इस बार संवैधानिक तरीके से हो रहा है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी बबलू नेगी ने बताया कि चुनाव के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि 445 व्यापारी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। प्रात: आठ बजे से दो बजे तक मतदान होगा।तीन बजे से मतगणना होगी। उसके बाद विजयी प्रत्याशी की घोषणा की जाएगी। उन्होंने बताया कि चुनाव के लिए नवीन साह व उमेश साह को पर्यवेक्षक बनाया गया है। चुनाव जिला प्रभारी मनोज अरोड़ा, अनिल पांडे, अनिल कार्की, हरीश सोनी समेत पुलिस व प्रशासन की देखरेख में संपन्न होगा।

----------

अंतिम दिन उम्मीदवारों ने लगाया एड़ी चोटी का जोर

प्रचार के अंतिम दिन शनिवार को अध्यक्ष पद के उम्मीदवार चंदन बोरा, भाष्करानन्द अधिकारी व लक्ष्मी दत्त पांडे ने व्यापारियों की दुकानों में जाकर अपने पक्ष में मतदान करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा दिया। उम्मीदवारों ने अपना घोषणा पत्र भी व्यापारियों के सामने रखकर मतदाताओं को रिझाने का प्रयास किया। उम्मीदवारों ने अपने-अपने चुनाव चिह्न को लेकर बाजार क्षेत्र में जुलूस निकाला और शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की। अध्यक्ष पद के चौथे उम्मीदवार कैलाश बोरा का हल्द्वानी के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। व्यापारी प्रदीप भाकुनी, दीवान नेगी, मनोज पांडे, लक्की पांडे, गणेश पांडे, पदम सिंह अलमिया आदि ने बताया कि वे बाजार के विकास के नाम पर वोट देंगे।

chat bot
आपका साथी