गरुड़-कौसानी सड़क कब होगी गढ्डामुक्त

गरुड़-कौसानी सड़क अपनी जर्जर अवस्था में जगह-जगह दुर्घटना को दावत दे रही है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Feb 2020 10:51 PM (IST) Updated:Mon, 03 Feb 2020 10:51 PM (IST)
गरुड़-कौसानी सड़क कब होगी गढ्डामुक्त
गरुड़-कौसानी सड़क कब होगी गढ्डामुक्त

जागरण संवाददाता, बागेश्वर : गरुड़-कौसानी सड़क अपनी जर्जर अवस्था में जगह-जगह दुर्घटना को दावत दे रही है। स्थानीय लोगों ने सड़क की मरम्मत नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।

पर्यटन सीजन शुरू होने जा रहा है, लेकिन पर्यटन स्थलों को जोड़ने वाली सड़कें अभी भी खस्ता हालत हैं। गरुड़-कौसानी मोटर मार्ग पर जगह-जगह बने गड्ढ़े जोखिमपूर्ण हो गए हैं। द्यांगड, अड़ोली गांव के लोगों ने कहा कि उनके क्षेत्र में सड़क की हालत सबसे दयनीय है। रात में चलने वाले वाहन हर रोज गड्ढ़ों के कारण पलट जाते हैं और घायलों को वे अस्पताल भी पहुंचाते हैं। कई बार जिला प्रशासन को सड़क की स्थिति में सुधार के लिए पत्र भी लिखा गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। गड्ढ़े दो पहिया वाहनों के लिए जान के दुश्मन बने हुए हैं। ग्रामीणों के अनुसार गर्मी शुरू होने के बाद पर्यटकों का रुख पहाड़ों की तरफ होता है। कौसानी, बैजनाथ और बागनाथ की यात्रा को देसी-विदेशी पर्यटक भी आते हैं, लेकिन सड़कों की हालत अभी तक नहीं सुधर सकी है। उन्होंने चेताया कि यदि जल्द से जल्द सड़क दुरुस्त नहीं हुई तो वे उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे। इस मौके पर गोविद कठायत, गुड्डू कठायत, पान सिंह, संजय सिंह, बिट्टू कठायत, पूरन सिंह कठायत आदि मौजूद थे। इधर, लोनिवि के ईई यूसी पंत ने कहा कि सड़कों की मरम्मत के लिए प्रस्ताव बनाया गया है।

chat bot
आपका साथी