बागेश्वर के माल रोड और बाजार में पानी की किल्लत

बागेश्वर नगर स्थित माल रोड के बाशिंदे पेयजल किल्लत से जूझ रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 03:57 PM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 03:57 PM (IST)
बागेश्वर के माल रोड और बाजार में पानी की किल्लत
बागेश्वर के माल रोड और बाजार में पानी की किल्लत

जागरण संवाददाता, बागेश्वर : नगर स्थित माल रोड के बाशिंदे पेयजल किल्लत से जूझ रहे हैं। परेशान लोग प्राकृतिक स्त्रोतों से पानी ढो रहे हैं। कुछ लोगों ने रिक्शा आदि के जरिये भी सुबह पानी की आपूíत की। उन्होंने बताया कि एनएच नाली निर्माण कर रहा है, जिसके कारण पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है। उन्होंने लाइन को तत्काल सुचारू करने की मांग की है। ऐसा नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। शहर में पेयजल संकट बढ़ता जा रहा है। नगर के सभी वार्डों में पानी की किल्लत बनी हुई है। लेकिन मंगलवार को मालरोड और बाजार इलाके में भी आपूíत एकाएक चरमरा गई। परेशान उपभोक्ताओं ने जलसंस्थान को फोन पर सूचना दी, लेकिन दस बजे तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी। स्थानीय धीरज कोरंगा ने कहा कि एसबीआइ के समीप एनएच नाली निर्माण कर रहा है। मेन पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने से पानी बह गया। इसकी सूचना जलसंस्थान को दी गई और पानी को बंद कराया गया। उन्होंने कहा कि पानी नहीं होने से बाजार के लोग परेशान हो गए हैं। सेनौला और हैंडपंपों से रिक्शे के जरिये पानी ढो रहे हैं। उपभोक्ता सुरेश सोनियाल ने कहा कि माल रोड और बाजार में होटल, रेस्टोरेंट, ढाबे आदि भी हैं। पानी की आपूíत ठप होने से व्यापार भी प्रभावित हो गया है। नवीन रावल, चंदन गढि़या, दीपा रावल, रमेश दानू, तारा साह, मीता साह, बबलू जोशी, पवन जोशी आदि ने पानी की आपूíत सुचारू नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। इधर, जलसंस्थान के अधिशासी अभियंता चंदन देवड़ी ने कहा कि पाइप लाइन में वेल्डिग की जा रही है। शाम तक आपूíत सुचारू करने की कोशिश की जाएगी।

chat bot
आपका साथी