पांच हजार की आबादी में पानी को मचा हाहाकार

जागरण संवाददाता बागेश्वर अमसरकोट पेयजल योजना क्षतिग्रस्त होने से जिला मुख्यालय की पांच हजार क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 03 Oct 2019 11:22 PM (IST) Updated:Thu, 03 Oct 2019 11:22 PM (IST)
पांच हजार की आबादी में पानी को मचा हाहाकार
पांच हजार की आबादी में पानी को मचा हाहाकार

जागरण संवाददाता, बागेश्वर: अमसरकोट पेयजल योजना क्षतिग्रस्त होने से जिला मुख्यालय की पांच हजार की आबादी पानी के लिए त्राहि-त्राहि कर रही है। चार दिनों से पेयजल आपूíत नही हो पाई है। अब कब तक पानी की व्यवस्थ सुचारु होगी यह कहा नही जा सकता है। पानी की किल्लत झेल रहे लोगों में खासा गुस्सा है। लोनिवि व जलसंस्थान की खींचतान से लग रहा है कि अभी कुछ दिन यह संकट और बरकरार रहने वाला है।

बीते चार दिन पहले अमसरकोट में पहाड़ी से भूस्लखन हो गया था। जिससे अमसरकोट पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। यह पेयजल लाइन मुख्यालय में रहने वाली नदीगांव व तहसील रोड की आबाद को पेयजल उपलब्ध कराती है, लेकिन पानी की लाइन क्षतिग्रस्त होने से यहां रहने वाली पांच हजार की आबादी सीधे प्रभावित हो रही है। वह पानी के लिए प्राकृतिक जल स्त्रोतों के ही भरोसे है। उनको पानी के लिए लंबी लाइन लगानी पड़ रही है। कुछ जगहों पर जलसंस्थान टैंकरों से पानी की सप्लाई कर रहा है, लेकिन पेयजल टैंकरों से सड़क किनारे रहने वाले ही लाभांवित हो रहे है। सड़क से दूर रहने वाले जलसंकट से ग्रस्त है।

क्षेत्रवासी सभासद नीमा दफौटी, गोविद भंडारी, हरीश मनराल, राजेंद्र उपाध्याय, शंकर पांडे, महीप पांडे, बसंत मनराल, हरुली देवी, नरेश उप्रेती, पूरन पंत, मदन सिंह, कमला देवी आदि ने बताया कि नगर में रहने के बाद अभी तक उनको लिए नगर पेयजल योजना से नही जोड़ा गया है। अमसरकोट पेयजल योजना अक्सर दिक्कत करती है। तहसील रोड और नदी गांव के पास से ही सरयू व गोमती नदी निकलती है, लेकिन उसे बाद भी आज तक कोई व्यवस्था नही की गई है। यहां से चंदन राम दास तीन बार लगातार विधायक बन चुके है। उसके बाद भी उपेक्षा से क्षेत्रवासी आहत है।

==========

सड़क टूटी होने से दिक्कत हो रही है। जिस कारण कर्मचारी योजना को ठीक नही कर पा रहे, अगर सड़क ठीक हो जाए तो दो दिन के अंदर पेयजल लाइन को ठीक कर लेंगे।

-- एमके टम्टा, अधिशासी अभियंता, जलसंस्थान

chat bot
आपका साथी