बागेश्वर-कपकोट में पानी को हाहाकार

जागरण संवाददाता बागेश्वर बारिश के बाद पेयजल की समस्या बनी हुई है। लोग प्राकृतिक स्त्रोतों से

By JagranEdited By: Publish:Wed, 07 Aug 2019 05:13 PM (IST) Updated:Thu, 08 Aug 2019 06:29 AM (IST)
बागेश्वर-कपकोट में पानी को हाहाकार
बागेश्वर-कपकोट में पानी को हाहाकार

जागरण संवाददाता, बागेश्वर : बारिश के बाद पेयजल की समस्या बनी हुई है। लोग प्राकृतिक स्त्रोतों से पानी की व्यवस्था करने में जुटे हैं। नदियों में सिल्ट आने से अधिकतर योजनाएं प्रभावित हो गई हैं। हालांकि बुधवार को जलसंस्थान ने नगर क्षेत्र में साफ पानी की सप्लाई देने का दावा किया है। वहीं, मानसूनी बारिश के बाद कपकोट क्षेत्र में भी पानी की किल्लत शुरू हो गई है।

नगर की पेयजल समस्या नई नहीं है। अधिकतर योजनाएं सरयू नदी के जल से बनी हुई है। पंपिग योजनाओं में उच्च गुणवत्ता का फिल्टर नहीं होने से बरसात के दिनों में पानी की सप्लाई बाधित हो जाती है। कपकोट क्षेत्र में हुई भारी बारिश के बाद गत दिवस सरयू में भारी मात्रा में सिल्ट आ गया था। जिससे पेयजल व्यवस्था भी प्रभावित रही। जलसंस्थान ने बुधवार को नगर के कई हिस्सों में साफ पानी की सप्लाई करने का दावा किया है। वहीं कपकोट तहसील क्षेत्र में भी पेयजल का संकट बना हुआ है। भनगाड़ पेयजल योजना भी खाईबगड़ के पास पाइप लाइन टूटने से ध्वस्त हो गई। जिसके चलते पूरे नगर पंचायत में पेयजल संकट पैदा हो गया। लोगों ने बरसाती स्त्रोतों और घर की छतों से पानी एकत्र किया। व्यापार मंडल अध्यक्ष शेर सिंह ऐठानी, तारा सिंह, प्रवीण सिंह, सुंदर कपकोटी, कैलाश जोशी, मुन्ना सिंह आदि ने बताया कि बारिश के चलते नदियों का पानी गंदा है। जलसंस्थान के जेई कैलाश चंद्र जोशी ने बताया कि बिजली नहीं होने के चलते नगरीय पेयजल योजना पर असर पड़ा। उन्होंने कहा कि टूटी पेयजल योजना को दुरुस्त किया जा रहा है। जल्द पेयजल सुचारू किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी