जल संविदा कर्मियों ने किया पूर्ण बहिष्कार का एलान

जागरण संवाददाता बागेश्वर उत्तराखंड जल संस्थान संविदा श्रमिक संघ लंबित मांगों का निराकरण

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Jul 2019 04:44 PM (IST) Updated:Mon, 22 Jul 2019 04:44 PM (IST)
जल संविदा कर्मियों ने किया पूर्ण बहिष्कार का एलान
जल संविदा कर्मियों ने किया पूर्ण बहिष्कार का एलान

जागरण संवाददाता, बागेश्वर : उत्तराखंड जल संस्थान संविदा श्रमिक संघ लंबित मांगों का निराकरण नहीं होने से खफा है। जलसंस्थान के ईई के वार्ता ठुकराने पर उनका आक्रोश बढ़ गया है। सोमवार को भी जलसंस्थान कार्यालय के समक्ष उनका धरना जारी रहा।

संविदा कर्मी चार माह से वेतन नहीं मिलने से आंदोलित हैं। हालांकि विभाग ने उन्हें पुराने दरों पर वेतन का भुगतान कर दिया है लेकिन कर्मचारी इन दरों पर वेतन देने पर आक्रोशित हो गए हैं। उन्होंने अधिशासी अभियंता से वार्ता करने को पत्र लिखा लेकिन वे संगठन से किसी भी प्रकार की वार्ता नहीं कर रहे हैं। जिससे कर्मचारियों में भारी आक्रोश है। सोमवार को कर्मियों ने जलसंस्थान कार्यालय के समक्ष धरना दिया और 24 जुलाई से पूर्ण कार्यबहिष्कार का एलान कर दिया है। इस मौके पर नवीन चंद्र, नंदन राम, पूरन सिंह, देवेंद्र सिंह, नंदन प्रसाद, पूरन सिंह, प्रताप सिंह, हरीश चंद्र तिवारी, सुरेश चंद्र, कृष्ण कुमार, अनिल कुमार, जगदीश सिंह, आनंद सिंह, रमेश चंद्र, शंकर लाल, प्रताप सिंह, रोहित राम, खीमानंद पांडे, पूरन चौबे, किशन, नईम, संजय परिहर, सुरेश चंद्र, बबलू कुमार, कुंदन परिहार, प्रकाश चंद्र, जियाउलहक, रोहित राम, योगेंद्र सिंह, शईम अहमद, कैलाश चंद्र आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी