मतदाता जागरूकता को चलाया हस्ताक्षर अभियान

जागरण संवाददाता, बागेश्वर: मजबूत लोकतंत्र सबकी भागीदारी संकल्प के साथ हस्ताक्षर अभियान चलाया गय

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Sep 2018 11:03 PM (IST) Updated:Mon, 24 Sep 2018 11:03 PM (IST)
मतदाता जागरूकता को चलाया हस्ताक्षर अभियान
मतदाता जागरूकता को चलाया हस्ताक्षर अभियान

जागरण संवाददाता, बागेश्वर: मजबूत लोकतंत्र सबकी भागीदारी संकल्प के साथ हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने हस्ताक्षर करके यह संकल्प लिया कि वह अपने आस-पास के लोगो को मतदाता के पंजीकरण के लिए जागरूक करेंगे।

मजबूत लोकतंत्र सबकी भागीदारी के संकल्प के साथ जिला निर्वाचन विभाग के स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम किया गया। विभिन्न कार्यक्रमों के साथ युवा एवं नए मतदाताओं के पंजीकरण हेतु जागरूकता रथ पीजी कॉलेज परिसर पहुंचा। यह रथ जनपद के विभिन्न प्रशिक्षण एवं शैक्षिक संस्थानों में पहुंच कर निर्वाचकीय शिक्षा एवं मतदाता पंजीकरण शिविरों का आयोजन कर रहा है। युवाओं को मतदाता के रूप में पंजीकृत करने हेतु विभिन्न कार्यक्रम संचालित कर रहा है। जिसके बाद सोमवार को राजकीय महाविद्यालय बागेश्वर मे प्रश्नोत्तरी, व्यख्यान, प्रदर्शनी आदि का आयोजन किया गया। युवा मतदाताओं को इस दौरान निर्वाचकीय शिक्षा हेतु प्रेरित किया। नोडल अधिकारी स्वीप कैलाश प्रकाश चन्दोला ने बताया कि इन संस्थानों में मतदाता साक्षरता क्लब का गठन कर वर्ष भर मतदाता शिक्षा संबंधी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश चंद्र आर्य, आरएस अधिकारी, योगेश ¨सह, प्रदीप कुमार सहित इन संस्थानों के प्रशिक्षक एवं प्राध्यापक उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी