मतदाताओं को जागरूक करेंगे स्वयंसेवी

बागेश्वर में निर्वाचन साक्षरता क्लब ने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों को निर्वाचन साक्षरता की जानकारी प्रदान की।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 26 Nov 2020 06:10 PM (IST) Updated:Thu, 26 Nov 2020 06:10 PM (IST)
मतदाताओं को जागरूक करेंगे स्वयंसेवी
मतदाताओं को जागरूक करेंगे स्वयंसेवी

जागरण संवाददाता, बागेश्वर : निर्वाचन साक्षरता क्लब ने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों को निर्वाचन साक्षरता की जानकारी प्रदान की। उन्हें वोटर लिस्ट पुनरीक्षण कार्यक्रम 2020-21 के बारे में विस्तार से बताया और पोस्टर आदि वितरित किए। स्वयंसेवियों ने नए और पुराने मतदाताओं को जागरूक करने का निर्णय लिया। वोटर लिस्ट पुनरीक्षण अर्हता तिथि एक जनवरी 2021 के आधार पर वोटर रजिस्ट्रेशन, त्रुटि संशोधन, नाम हटाने की प्रक्रिया आदि को लेकर निर्वाचन विभाग काम करने लगा है। गुरुवार को निर्वाचन साक्षरता क्लब ने राजकीय इंटर कालेज वज्यूला में राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छात्राओं को इसकी जानकारी प्रदान की। जिसमें युवा भावी वोटर, छूटे अर्ह नागरिक, वोटर रजिस्ट्रेशन के लिए क्या करें और प्रवासी भारतीय आदि के लिए भरे जाने वाले फार्म आदि के बारे में गहनता से जानकारी प्रदान की गई। बताया कि 18 साल पूरे होने पर युवा-युवतियों को वोट का अधिकार मिल जाता है। वह अपने इस अधिकार को प्राप्त करने के लिए वोटर रजिस्ट्रेशन कराएं। उन्हें फार्म नंबर छह भरना है। जबकि प्रवासी भारतीय फर्मा छह क भरेंगे। नाम हटाने के लिए फार्म सात है और त्रुटि संशोधन के लिए फार्म आठ का प्रयोग होगा। इसके अलावा उसी विधानसभा क्षेत्र में निवास बदलने पर फार्म आठ क और अन्य विधानसभा में शिफ्ट होने पर फार्म छह पर भाग चार में पुराने पते का उल्लेख करते हुए आवेदन किया जा सकता है। आफलाइन के लिए बीएलओ, जिला निर्वाचन कार्यालय, मतादाता सहायता केंद्र, निर्वाचक सह निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, फार्म निर्वाचन विभाग की वेबसाइट पर भी नाम जोड़ने आदि का काम होता है। इस मौके पर प्रधानाचार्य आरके मिश्रा, कार्यक्रम अधिकारी रासेयो आलोक पांडे, हरीश फस्र्वाण, नरेंद्र कार्की, प्रमोद आदि मौजूद थे। ------------ राइंका में गोष्ठी आयोजित वोटर लिस्ट पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत विक्टर मोहन जोशी राइंका में विचार गोष्ठी आयोजित की गई। प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार तेवाड़ी, स्वीप के सहायक नोडल अधिकारी कैलाश प्रकाश चंदोला ने बताया कि 16 नवंबर से 15 दिसंबर 2020 तक अर्हता तिथि एक जनवरी 2021 के आधार पर वोटर रजिस्ट्रेशन, त्रुटि संशोधन, नाम विलोपन की प्रक्रिया गतिमान है। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता दीप चंद्र जोशी ने किया।

chat bot
आपका साथी