गांवों में पेयजल संकट होने से ग्रामीण परेशान

घर-घर जल योजना के तहत पुरानी योजनाओं से कनेक्शन दिए जा रहे है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Jan 2021 12:03 AM (IST) Updated:Thu, 28 Jan 2021 12:03 AM (IST)
गांवों में पेयजल संकट  होने से ग्रामीण परेशान
गांवों में पेयजल संकट होने से ग्रामीण परेशान

जागरण संवाददाता, बागेश्वर: घर-घर जल योजना के तहत पुरानी योजनाओं से कनेक्शन दिए जा रहे हैं। इसके अलावा पाइपों की मरम्मत आदि का काम चल रहा है। जिससे गांवों में पेयजल किल्लत बनी हुई है। पानी के लिए ग्रामीणों को सुबह से ही इधर उधर भटकना पड़ रहा है । ग्रामीणों ने विभाग पर मनमानी का आरोप लगाया है और उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। बुधवार को ग्रामीणों ने जलसंस्थान के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि घर-घर जल योजना के तहत पानी का दुरुपयोग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ग्राम सभा पितरौड़ा और ओखलसों में पाइप लाइन की मरम्मत का काम चल रहा है। जिससे ग्रामीणों को नए पानी के कनेक्शन दिए जा रहे हैं। कुछ लोग सिचाई भी करने लगे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले दस दिनों से गांवों में बने स्टैंप पोस्टों में पानी नहीं आ रहा है। जिससे ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गई है। पानी के लिउ ग्रामीणों को इधर उधर भटकना पड़ रहा है। सुबह से ही पानी की तलाश में निकलना पड़ रहा है। ग्रामीण विपिन चंद्र भट्ट आदि ने आपूíत सुचारू करने की मांग की है। इधर, ग्राम बौड़ी में योजना के तहत गिरथला और पटगाड़ा तोको में पेयजल की किल्लत शुरू हो गई है। लगभग 40 परिवारों को पानी नहीं मिल रहा है। रैखोली के घटगाड़ के ग्रामीण तीन किमी दूर से पानी ढो रहे हैं। ग्रामीणों ने पेयजल टंकी बनाने की मांग की है। इस मौके पर अजय कुमार टम्टा, हेमा देवी, मधुली देवी, हरीश आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी