गुलदार को नरभक्षी घोषित कराने को गरजे ग्रामीण

संवाद सूत्र धरमघर उत्तर दुग भूलगांव में ग्रामीणों ने गुलदार को नरभक्षी घोषित करने की मां

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Oct 2019 10:56 PM (IST) Updated:Fri, 18 Oct 2019 10:56 PM (IST)
गुलदार को नरभक्षी घोषित कराने को गरजे ग्रामीण
गुलदार को नरभक्षी घोषित कराने को गरजे ग्रामीण

संवाद सूत्र, धरमघर: उत्तर दुग, भूलगांव में ग्रामीणों ने गुलदार को नरभक्षी घोषित करने की मांग को लेकर धरना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि यदि उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो सड़कों पर उतर कर उग्र आंदोलन शुरू करेंगे।

गुरुवार को ग्रामीण धरने पर बैठ गए और गुलदार को नरभक्षी घोषित करने की मांग पर अड़ गए हैं। आम सभा की अध्यक्षता प्रताप सिंह राठौर ने की। ग्रामीणों ने कहा कि गांव में गुलदार ने एक मासूम को चार अक्टूबर को निवाला बनाया और उसके बाद वह गांव में डटा हुआ है। एक महिला और एक मासूम पर फिर उसने हमला करने की कोशिश की है। लेकिन वन विभाग अभी तक गुलदार को नरभक्षी घोषित नहीं कर सका है। उन्होंने कहा कि गुलदार को मारा जाना जरूरी हो गया है। यदि ऐसा नहीं होता है तो वे सड़क पर उतर कर आंदोलन शुरू करेंगे। उन्होंने प्रशासन की तरफ से किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं होने पर आक्रोश जताया। बैठक में चतुर सिंह राठौर, मोहन सिंह राठौर, दीवान सिंह राठौर, दिनेश सिंह राठौर, नीरज सिंह राठौर, बलवंत सिंह, नरेंद्र सिंह, सुंदर सिंह, जगदीश सिंह, भूपाल सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी