कठपुड़ियाछीना ब्लाक नहीं बनने से ग्रामीण आक्रोशित

बागेश्वर जिले में जनसंघर्ष समिति ने कठपुड़ियाछीना को ब्लाक घोषित करने की मांग की

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Oct 2020 04:24 PM (IST) Updated:Sun, 18 Oct 2020 10:36 PM (IST)
कठपुड़ियाछीना ब्लाक नहीं बनने से ग्रामीण आक्रोशित
कठपुड़ियाछीना ब्लाक नहीं बनने से ग्रामीण आक्रोशित

जागरण संवाददाता, बागेश्वर: जनसंघर्ष समिति ने कठपुड़ियाछीना को ब्लाक घोषित करने की मांग की। उन्होंने सरकार पर उपेक्षा का आरोप लगाया और चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द समस्या का समाधान नही हुआ तो फिर सड़क पर उतरने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।

कठपुड़ियाछीना में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए समिति के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह रावत ने कहा कि वर्ष 1998 से कठपुड़ियाछीना को पृथक ब्लाक बनाने की मांग कर रहे हैं। लेकिन शासन-प्रशासन 49 ग्राम पंचायतों की मांग की अनदेखी कर रहा है। जिससे ग्रामीण जनता में भारी आक्रोश है। ब्लाक पृथक नहीं होने से ग्रामीणों को करीब 30 से 40 किमी दूर जिला मुख्यालय जाना होता है। विकास की किरण भी गांवों तक नहीं पहुंच रही हैं। उन्होंने कहा कि पृथक ब्लाक बनने के बाद ही वह आंदोलन स्थगित करेंगे।

बैठक का संचालन सचिव महेश चंद्र मिश्रा ने किया। इस अवसर पर कमलकांत मिश्रा, बचे सिंह मनराल, खीम सिंह नेगी, महेश चंद्र मिश्रा, देवीदत्त मिश्रा, अशोक बिष्ट, नंदन किशोर मिश्रा, शंभूदत्त मिश्रा, गोविंद सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी