भौनियाधारा के ग्रामीणों को नहीं मिल रहा पेयजल

बागेश्वर के वैणीमाधव वार्ड के भौनियाधारा तोक में लोग पेयजल के लिए तरस रहे हैं

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 04:51 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 04:53 PM (IST)
भौनियाधारा के ग्रामीणों को नहीं मिल रहा पेयजल
भौनियाधारा के ग्रामीणों को नहीं मिल रहा पेयजल

जागरण संवाददाता, बागेश्वर: वैणीमाधव वार्ड के भौनियाधारा तोक में लोग पेयजल के लिए तरस रहे हैं। कई वर्षों से वे पानी की मांग कर रहे हैं लेकिन मांग पूरी नहीं हो सकी है। भौनियाधारा तोक में करीब 20 परिवार रहते हैं। पुलिस लाइन पेयजल योजना निर्माणाधीन है। यहां से पानी की आपूíत हो सकती है। लोगों का कहना है कि पेयजल की व्यवस्था नहीं होने से वह प्राकृतिक स्त्रोतों का रुख कर रहे हैं। उन्होंने जलसंस्थान पर अनुसूचित जाति के लोगों की उपेक्षा का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि नई योजना से उन्हें पानी नहीं मिला तो वे सड़कों पर उतरने को मजबूर होंगे। गुरुवार को मेहनरबूंगा के पूर्व प्रधान रमेश राज के नेतृत्व में ग्रामीणों ने जिलाधिकारी विनीत कुमार को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि मेहनरबूंगा-पुलिस लाइन पेयजल योजना निर्माणाधीन है। विगत माह में वैणीमाधव वार्ड के भौनियाधारा तोक और भिटालगांव को योजना से पानी की आपूíत कराने की मांग भी की गई। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है। उनहोंने कहा कि भौनियाधारा तोक में अनुसूचित जाति के करीब 20 परिवार रहते हैं। यहां पानी की भारी किल्लत है। लोगों को प्राकृतिक स्त्रोतों से पानी ढोना पड़ रहा है। सरकार प्रत्येक घर में पानी का नल पहुंचाने की बात कर रही है। कहा कि भौनियाधार तोक के नजदीक मेहनरबूंगा पेयजल योजना की पाइप लाइन डाली जा रही है। भौनियारधार को इस योजना से पेयजल दिया जा सकता है। जिसमें किसी भी ग्रामीण को कोई आपत्ति नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो वे आंदोलन को बाध्य होंगे। इधर, पालिकाध्यक्ष सुरेश खेतवाल ने कहा कि पानी की आपूíत करने के लिए जलसंस्थान से संपर्क किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी