बागेश्वर में तीन संक्रमितों ने जिला अस्पताल में तोड़ा दम

बागेश्वर जिले में कोरोना संक्रमण लगातार अपने पैर पसार रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 10:18 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 10:18 PM (IST)
बागेश्वर में तीन संक्रमितों ने जिला अस्पताल में तोड़ा दम
बागेश्वर में तीन संक्रमितों ने जिला अस्पताल में तोड़ा दम

जागरण संवाददाता, बागेश्वर : कोरोना संक्रमण लगातार अपने पैर पसार रहा है। 104 नए संक्रमित मिले हैं। जिले में तीन लोगों की मौत के बाद यह आंकड़ा 37 तक पहुंच गया है। वहीं, अभी तक 2361 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं।

रविवार को तीन संक्रमित मृतकों का चयनित स्थल पर कोविड लाइन के अनुसार अंतिम संस्कार किया गया। कपकोट, गागरीगोल व कमेड़ी देवी के इन संक्रमित लोगों की जिला अस्पताल में बने कोविड सेंटर में मौत हुई। तीनों गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती हुए थे। वहीं, जिले से रविवार को कोरोना संक्रमण की जांच हेतु 1196 सैंपल भेजे गए। अब तक 81547 सैंपल भेजे जा चुके हैं। इनमें से अभी तक 3431 पॉजिटिव केस आए हैं। जबकि 2361 मरीज स्वस्थ होने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। शेष मरीजों में से 81 का उपचार कोविड अस्पताल में किया जा रहा है। 955 घर में आइसोलेट हैं। 90 मरीज रविवार को डिस्चार्ज किए गए। 832 लोगों का हुआ टीकाकरण बागेश्वर: जिले में रविवार को 45 वर्ष से अधिक उम्र के व गंभीर रूप से बीमार कुल 832 लोगों का टीकाकरण किया गया। वैक्सीनेशन के लिए 19 केंद्र बने हैं। ----इनसेट----

कुल पाजिटिव- 3431

कुल स्वस्थ- 2361

एक्टिव केस- 1036

होम आइसोलेशन- 955

मौत- 37

---

पीपीई किट का निस्तारण न होने से खतरा

बागेश्वर: संक्रमितों की मौत के बाद शवदाह के लिए आ रहे परिजन पीपीई किट को इधर-उधर फैंक रहे हैं। इससे संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। मामले की गंभीरता को देख रविवार को एसडीएम योगेंद्र सिंह ने मौके का निरीक्षण कर नगरपालिका के ईओ को उचित कार्रवाई के निर्देश दिए। ईओ नगरपालिका राजदेव जायसी ने पीपीई किट का उपयोग करने वालों से इसे एक जगह पर सुरक्षित तरीके से रखने की अपील की है। ताकि पालिका के कर्मचारी प्रोटोकाल के तहत उसका निस्तारण कर सकें।

chat bot
आपका साथी