दोफाड़ के ग्रामीणों ने लघुडाल विभाग को दिखाया आईना

बागेश्वर के दोफाड़ क्षेत्र के ग्रामीणों ने खुद पहल कर नवगढ़ नहर की सफाई कर लघुडाल विभाग को आईना दिया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 04:59 PM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 04:59 PM (IST)
दोफाड़ के ग्रामीणों ने लघुडाल विभाग को दिखाया आईना
दोफाड़ के ग्रामीणों ने लघुडाल विभाग को दिखाया आईना

जागरण संवाददाता, बागेश्वर: सरकार की उपेक्षा से आहत ग्रामीणों ने खुद पहल करनी शुरु कर दी है। सरकारी तंत्र भले ही विकास के लाख दावे करे लेकिन ग्रामीण उन्हें आईना दिखाने का कार्य कर रहे हैं। ऐसा ही कुछ हुआ दोफाड़ क्षेत्र में। जहां लोगों ने खुद श्रमदान कर नवगड़ नहर बनाई।

लघुडाल ने कमद से दोफाड़ के लिए नवगड़ नहर बनाई थी। तीन किमी लंबी नहर कई वर्षों तक किसानों के लिए बरदान बनी। कुछ समय बाद यह नहर बंद हो गई। ग्रामीणों ने गत वर्ष भी श्रमदान कर अपने खेतों तक पानी पहुंचाया, लेकिन इस बार बारिश में फिर वही स्थिति पैदा हो गई। अब किसानों को खेतों की सिचाई के लिए पानी की जरूरत होने लगी। ग्रामीणों ने कई बार विभाग तथा प्रशासन से इसे खोलने की मांग की, लेकिन किसी ने भी सुध नहीं ली। रविवार को ग्रामीणों ने श्रमदान शुरू कर दिया। ग्राम प्रधान भूपाल सिंह, सुरेश कालाकोटी, दीवान सिंह, जगदीश सिंह, उम्मेद सिंह, हिमांशु, विनोद सिंह, नंदन सिंह, चंदन सिंह, प्रेम सिंह आदि ने श्रमदान किया। अब इस नहर से दोफाड़ समेत अन्य गांवों के खेतों की सिचाई होने लगी है। ग्रामीणों ने कहा कि लाखों रुपए नहर के नाम पर डकार दिए होंगे। फाइलों में यह नहर आज भी चल रही होगी। हकीकत आपके सामाने है। ऐसे अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

chat bot
आपका साथी