समानता के मुद्दे पर दो संगठनों का होगा विलय

जागरण संवाददाता, बागेश्वर : समानता के मुद्दे पर अब दो संगठन एक साथ मिलकर कार्य करेंगे। अखिल

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Sep 2018 04:52 PM (IST) Updated:Sat, 22 Sep 2018 04:52 PM (IST)
समानता के मुद्दे पर दो संगठनों का होगा विलय
समानता के मुद्दे पर दो संगठनों का होगा विलय

जागरण संवाददाता, बागेश्वर : समानता के मुद्दे पर अब दो संगठन एक साथ मिलकर कार्य करेंगे। अखिल भारतीय समानता मंच व समानता एकता मंच के सदस्य एक ही मुद्दे पर अलग-अलग कार्य कर रहे हैं। दोनों संगठनों ने बैठक कर एक साथ कार्य करने का निर्णय लिया है। अखिल भारतीय समानता मंच व समानता एकता मंच की बैठक प्रकटेश्वर मंदिर सभागार में हुई। जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया अब अखिल भारतीय समानता मंच के नाम से ही दोनों संगठनों के कार्यकर्ता काम करेंगे। इस दौरान मंच ने निर्णय लिया कि एकसाथ मिलकर जातिगत भेदभाव को समाप्त करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि एससीएसटी एक्ट कानून में उच्चतम न्यायालय के फैसले को ही लागू किया जाए। आरक्षण का आधार आíथक हो तथा प्रमोशन में आरक्षण कदापि न दिया जाए। संयोजक मंडल के सदस्यों ने कहा कि अधिनियम की आड़ में यदि किसी ने शोषण करने का प्रयास किया तो उसका मिलकर विरोध किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगली बैठक में दोनों संगठनों के विलय की घोषणा कर दी जाएगी। इस मौके पर समानता एकता मंच के अध्यक्ष हीराबल्लभ भट्ट, भुवन चंद्र लोहनी, हरीश चंद्र चौबे, नरेंद्र धामी, गोकुल पांडे, भरत कनवाल, मदन मोहन तिवारी, दिनेश चंद्र गुरुरानी, ईश्वरीदत्त चौबे, रघुवर दत्त जोशी व अखिल भारतीय समानता मंच के रवि जोशी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी