हल्द्वानी का किराया बढ़ा, देने होंगे तीन सौ रुपये

बागेश्वर जिले में आपदा ने एक बार लोगों की परेशानी को बढ़ा दिया है। तीन दिन से हल्द्वानी से एक भी बस जिला मुख्यालय नहीं आई है जबकि बागेश्वर से गुरुवार को सात बसों को हल्द्वानी के लिए रवाना किया गया। रूट लंबा होने के कारण किराया भी डेढ़ गुना हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 04:15 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 04:17 PM (IST)
हल्द्वानी का किराया बढ़ा, देने होंगे तीन सौ रुपये
हल्द्वानी का किराया बढ़ा, देने होंगे तीन सौ रुपये

जासं, संवाददाता, बागेश्वर : जिले में आपदा ने एक बार लोगों की परेशानी को बढ़ा दिया है। तीन दिन से हल्द्वानी से एक भी बस जिला मुख्यालय नहीं आई है, जबकि बागेश्वर से गुरुवार को सात बसों को हल्द्वानी के लिए रवाना किया गया। रूट लंबा होने के कारण किराया भी डेढ़ गुना हो गया है। इतना ही नहीं यात्रियों को दो घंटे की अतिरिक्त यात्रा भी करनी पड़ रही है। बीते तीन दिनों तक समूचे क्षेत्र में मूसलाधार बारिश होती रही। इस कारण कई जगह रास्ते टूट गए और यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई। गुरुवार को भी हलद्वानी आदि स्थानों से जिला मुख्यालय में केएमओयू तथा रोडवेज की एक भी बस नहीं पहुंची, जबकि जिले से हल्द्वानी के लिए सात बसें रवाना की गईं। इसमें तीन बस वाया ताकुला तथा चार वाया कौसानी गई। कौसानी वाली बसें वाया रानीखेत तथा अल्मोड़ा वाली वाया शहरफाटक जाएंगी। तीन घंटे का अतिरिक्त सफर यात्री करेंगे। केएमओयू ने 300 का किराया बढ़ाकर 500 कर दिया है, जबकि जीप चालकों ने 700 के बजाए 1000 किराया कर दिया है। किराया बढ़ने लोगों की परेशानी बढ़ने लगी है। इधर वाहनों की कमी के कारण लोग परेशान हैं। लोगों ने प्रशासन से आपदा काल में जेबों में डाका डालने वालों पर नकेल कसने की मांग की है। इधर, केएमओयू के स्थानीय प्रबंधक धरणीधर जोशी ने बताया कि गुरुवार को जिले से हल्द्वानी के लिए सात बसें भेजी हैं, जबकि जिले में एक भी बस एक बजे तक नहीं पहुंची। यात्रा रूट लंबा होने से किराया बढ़ाया गया है। मार्ग खुलते ही किराया भी कम कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी