पनौरा गांव के रास्ते को तहसील प्रशासन ने खोला

कपकोट में पनौरा गांव को जाने वाले बंद रास्ते को तहसील प्रशासन ने खुलवाने का दावा किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Sep 2020 09:13 AM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 09:13 AM (IST)
पनौरा गांव के रास्ते को तहसील प्रशासन ने खोला
पनौरा गांव के रास्ते को तहसील प्रशासन ने खोला

संवाद सूत्र, कपकोट: पनौरा गांव को जाने वाले बंद रास्ते को तहसील प्रशासन ने खुलवाने का दावा किया है। लेकिन ग्रामीणों ने कहा कि उपजिलाधिकारी के जाने के बाद संबंधित अतिक्रमणकारी ने रास्ता खोलने नहीं दिया। उन्होंने कहा कि यदि उन्हें रास्ता नहीं मिला तो वे उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे। पनौरा के ग्राम प्रधान पुष्पा देवी ने बताया कि अनुसूचित जाति गांव के लोगों का रास्ता एक व्यक्ति ने बंद कर दिया है। अंग्रेजों के जमाने से चला आ रहा रास्ते में गेट लगा दिया है। जिससे ग्रामीणों का रास्ता पूरी तरह बंद हो गया है।शनिवार को उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार दलबल के साथ विवादित रास्ते को खुलवाने पहुंचे। उन्होंने बंद रास्ते को खोलने के निर्देश लोनिवि को दिए। जेसीबी मशीन लगाकर रास्ता खोलना शुरू किया और एसडीएम व्यस्त कार्यक्रम के कारण वहां से चले गए। प्रधान ने बताया कि एसडीएम के जाते ही संबंधित व्यक्ति ने दबंगई शुरू कर दी और रास्ता खोलने का काम रोक दिया। उन्होंने कहा कि वह ग्रामीणों को धमकाने भी लगा। उनके पति वीरू कपकोटी से भी अभद्रता की। उन्होंने कहा कि आधा ही रास्ता खुल सका है। इधर, एसडीएम ने बताया कि रास्ता खुलवा दिया गया है। रास्ते में कोई अतिक्रमण नहीं है। संबंधित व्यक्ति के अनुसार वह भूमि उसकी नाप है। ग्रामीणों के लिए दूसरा रास्ता बनाने की कोशिश की जा रही है। इधर, वीरू कपकोटी ने पुलिस में तहरीर दी है और कार्रवाई की मांग की है।

chat bot
आपका साथी