शिक्षकों ने प्रतिमाह एक दिन वेतन कटौती का किया विरोध

बागेश्वर में उत्तराखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने वेतन कटौती करने के निर्णय का विरोध किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 11:19 PM (IST) Updated:Sat, 06 Jun 2020 06:20 AM (IST)
शिक्षकों ने प्रतिमाह एक दिन वेतन कटौती का किया विरोध
शिक्षकों ने प्रतिमाह एक दिन वेतन कटौती का किया विरोध

जागरण संवाददाता, बागेश्वर: उत्तराखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने वेतन कटौती करने के निर्णय का विरोध किया है। उन्होंने कहा कि प्रतिमाह एक दिन का वेतन कटौती करने का निर्णय राज्य की कैबिनेट की बैठक में लिया गया है। जिससे शिक्षकों में आक्रोश है।

प्राथमिक शिक्षक संघ ने डीएम के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा है। कहा कि राज्य कैबिनेट की बैठक में निर्णय लिया गया है कि राज्य कर्मचारी व शिक्षकों का कोविड-19 वैश्विक महामारी के तहत मई 2020 से मार्च 2021 तक प्रतिमाह एक दिन क वेतन कटौती होगी। वर्तमान में सभी संवर्ग के शिक्षक और कर्मचारी अपने स्तर से और शासन-प्रशासन, विभागीय आदेशानुसार विभिन्न स्तरों पर महामारी के रोकथाम को कार्य कर रहे हैं। सरकार ने पूर्व में ही महंगाई भत्ते की वृद्धि पर भी रोक लगा दी है। शिक्षकों ने एक दिन का वेतन पूर्व में अपनी इच्छा से सीएम राहत कोष में जमा कर दिया है। इसके बावजूद भी प्रतिमाह एक दिन का वेतन काटा जाना न्यासंगत नहीं है। उन्होंने शासन के निर्णय का विरोध किया है। इस पर पुर्नविचार कर, प्रतिमाह एक दिन का वेतन कटौती का निर्णय वापस लेने की मांग की है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष विक्रम सिंह पिलख्वाल, महामंत्री इंद्रपाल धपोला आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी