आर-पार की लड़ाई को तैयार छात्र

बागेश्वर में डिग्री कालेज परिसर से कोविड केयर सेंटर हटाने की मांग को लेकर छात्रसंघ का धरना जारी है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 01 Dec 2020 05:03 PM (IST) Updated:Tue, 01 Dec 2020 05:03 PM (IST)
आर-पार की लड़ाई को तैयार छात्र
आर-पार की लड़ाई को तैयार छात्र

जागरण संवाददाता, बागेश्वर : डिग्री कालेज परिसर से कोविड केयर सेंटर हटाने की मांग को लेकर छात्रसंघ का धरना जारी है। छात्रों ने कहा कि प्रशासन की मनमानी नहीं चलने दी जाएगी। जब तक सेंटर नहीं हटाया जाता तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

मंगलवार को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बन रहे कोविड केयर सेंटर का विरोध 23वें दिन भी जारी रहा। बीते दिनों प्रशासन और छात्रसंघ के मध्य वार्ता विफल होने पर छात्रों में भारी आक्रोश है। उन्होंने कहा कि प्रशासन छात्र-छात्राओं की अनदेखी पर उतर आया है। शिक्षा के मंदिरों को अस्पताल बनाने की कोशिश कर रहा है। जबकि जिले में कई ऐसे भवन खाली हैं। वहां कोविड केयर सेंटर बनाने के बजाए कालेज पर नजर है। उन्होंने कहा कि प्रशासन छात्रसंघ पर दवाब बनाने की कोशिश कर रहा है। जिसे छात्र कतई सहन नहीं करेंगे। जिले में अन्य कई स्थानों पर आइसोलेशन के लिए भवन खाली हैं। बावजूद जिला प्रशासन महाविद्यालय भवनों के अधिग्रहण की जिद पर अड़ा हुआ है और वहां पर निर्माण चल रहा है। इस तरह के रवैए को कतई सहन नहीं किया जाएगा। प्रशासन लगातार छात्रों की मांगों को अनसुना कर रहा है, जिसके गंभीर परिणाम होंगे। इसके अलावा जो भी नए कार्य होते है कालेज परिसर पर ही थोपे जाते है। इससे छात्र-छात्राओं के पठन-पाठन में खासी दिक्कतें आती है। छात्रों ने कहा कि प्रशासन के खिलाफ वह आर-पार की लड़ाई को तैयार हैं। इस मौके पर इस अवसर पर छात्रसंघ अध्यक्ष सौरभ जोशी, योगेश जोशी, आकाश कुमार, रोहित भारती, जय पंत, करन सहित कई छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी