बागेश्वर के दुग नाकुरी में अवैध शराब रोको डीएम साहब

बागेश्वर के दुग नाकुरी क्षेत्र में अवैध शराब को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Mar 2021 04:12 PM (IST) Updated:Fri, 05 Mar 2021 04:12 PM (IST)
बागेश्वर के दुग नाकुरी में अवैध शराब रोको डीएम साहब
बागेश्वर के दुग नाकुरी में अवैध शराब रोको डीएम साहब

जागरण संवाददाता, बागेश्वर : दुग नाकुरी क्षेत्र में अवैध शराब को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। जिलाधिकारी से शिकायत कर ग्रामीणों ने अवैध शराब का धंधा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। ऐसा नहीं होने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है।

शुक्रवार को क्षेत्र के लोगों ने जिलाधिकारी विनीत कुमार को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि दुग नाकुरी तहसील के रीमा से पचार तक और बनलेख में अवैध शराब बेची जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि आठ सौ रुपये से लेकर एक हजार में खुलेआम शराब की बोतल बिक रही है। शराबियों के आतंक से शाम छह बजे बाद सड़क पर निकल पाना भी दूभर हो गया है। शादी-विवाह के मौके पर भी शराब पीकर लड़ाई-झगड़े होने लगे हैं। इस बीच पंजीकृत दुकानों में शराब सस्ती होने के कारण भी यहां तस्कर सक्रिय हो गए हैं। रातोंरात वाहनों के जरिये शराब सप्लाई हो रही है। उन्होंने कहा कि यदि क्षेत्र में पंजीकृत शराब की दुकान खुले तो इस पर रोक लग सकती है। ग्रामीणों के मुताबिक खड़िया खदान क्षेत्र होने के कारण इस क्षेत्र में मजदूर वर्ग अधिक रहता है। उनकी मेहनत की कमाई शराब में ही खर्च हो रही है। ग्रामीणों ने कहा कि तस्करी को रोकने के लिए पंजीकृत शराब की दुकान खोलने की मांग की है। उनके अनुसार इससे पूर्व फौजियों को मिलने वाली शराब भी बिकने से रुक जाएगी। इस मौके पर गौरीदत्त जोशी, हिम्मत सिंह, खुशाल सिंह, रमेश गढि़या, प्रकाश सिंह मेहता, नरेंद्र सिंह मेहता, भूपाल सिंह मेहता, चंद्र सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी