पिडर घाटी में हिमपात, चोटियां बफ से ढकीं

बागेश्वर में शनिवार को सुबह मौसम साफ हुआ और धूप खिली लेकिन दोपहर बाद फिर आसमान में बादल छा गए। इससे पूर्व शुक्रवार रात पिंडर घाटी में हिमपात होने से आसपास की चोटियां बर्फ से लकदक हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Apr 2021 10:53 PM (IST) Updated:Sat, 24 Apr 2021 11:08 PM (IST)
पिडर घाटी में हिमपात, चोटियां बफ से ढकीं
पिडर घाटी में हिमपात, चोटियां बफ से ढकीं

जासं, बागेश्वर : शनिवार को सुबह मौसम साफ हुआ और धूप खिली। लेकिन दोपहर बाद फिर आसमान में बादल छा गए और बारिश के आसार बने हुए हैं। वहीं, शुक्रवार की रातभर जिले के सभी स्थानों पर जमकर बारिश हुई और पिडर घाटी क्षेत्र में हिमपात होने से आसपास की चोटियां लकदक हो गई। इससे तापमान में एकाएक गिरावट आ गई है। जिले में पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है। शुक्रवार की शाम से रातभर बारिश हुई। शनिवार की सुबह मौसम खुला लेकिन फिर आसमान में बाउल छाने लगे। वहीं, कपकोट क्षेत्र मे ओलावृष्टि के कारण तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक नीचे पहुंच गया। उधर पिडर, जांतोली, समडर, कफनी, सुंदरढूंगा घाटी की चोटियों में जमकर हिमपात हुआ। जिसकारण क्षेत्र में शीतलहर का प्रकोप है। जांतोली गांव निवासी महिपाल सिंह, दीपक सिंह, दिनेश सिंह, रुद्र सिंह, मालती देवी आदि ने बताया कि अप्रैल माह में बर्फबारी लगभग सात वर्ष बाद हो रही है। उन्होंने कहा मार्च तक हिमपात होने के आसार बने रहते हैं लेकिन इस बार अप्रैल में भी काफी हिमपात हुआ है। हिमालयी क्षेत्र के लिए यह काफी लाभदायक है। खेती के अलावा पेयजल स्त्रोतों में नई जान आ गई है। वहीं, निचले इलाकों में रबी की फसल समेट रहे किसान परेशान हैं। उनके खेतों में कटे गेहूं, जौ, मसूर आदि भीग गया है। किसान दीवान सिंह, पान सिंह, जशोद सिंह, मनोज कुमार, कमला देवी ने कहा कि पहले सूखे की मार पड़ी और बची फसल को बारिश ने भारी नुकसान पहुंचा दिया है। ---------- सड़कें बनी कीचड़ से लथपथ बारिश के कारण ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने वाले कच्चे मोटर मार्ग बेहद खराब हो गए हैं। अधिकतर सड़कों में पानी भर गया है। भूस्खलन होने से सड़कें जानलेवा बन गई हैं। जिला मुख्यालय के मेहनरबूंगा, पुलिस लाइन मालता को जोड़ने वाली सड़क मिट्टी और पानी के कारण कीचड़ में तब्दील हो गई है। पूर्व प्रधान रमेश राज ने सड़क पर डामरीकरण कराने की मांग की है। ----------- कहां कितनी बारिश बागेश्वर-15 एमएम गरुड़-17 एमएम कपकोट-20 एमएम

-------- बारिश और बर्फबारी आदि के कारण किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं है। बिजली, पानी, सड़क आदि व्यवस्थाएं सुचारू हैं। मौसम विभाग के अनुसार 25 अप्रैल को मौसम शुष्क रहेगा। -शिखा सुयाल, जिला आपदा अधिकारी, बागेश्वर।

chat bot
आपका साथी