पिडर घाटी में बर्फबारी और रातभर झमाझम बारिश

बागेश्वर जिले के पिंडर घाटी में गत बुधवार की रात से शुरू बारिश का सिलसिला गुरुवार सुबह थमा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 03:53 PM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 03:53 PM (IST)
पिडर घाटी में बर्फबारी और रातभर झमाझम बारिश
पिडर घाटी में बर्फबारी और रातभर झमाझम बारिश

जागरण संवाददाता, बागेश्वर : गत बुधवार की रात से शुरू बारिश का सिलसिला गुरुवार सुबह थमा। इस दौरान पिडर घाटी क्षेत्र में जमकर बर्फबारी भी हुई। तापमान में गिरावट आने से लोगों ने फिर से गरम कपड़े निकाल लिए हैं। बारिश से गेहूं की फसल बर्बाद होने लगी है। किसानों के चेहरों पर उदासी छाने लगी है। बारिश होने के कारण सड़कों की हालत भी खराब होने लगी है। जगह-जगह सड़कें ताल-तलैया बन गए हैं। राहगीरों को सबसे अधिक परेशानी हो रही है। अंधड़ के कारण वन क्षेत्र से सटे गांवों में कई चीड़ के पेड़ गिरने की सूचना भी है। वहीं, पिडर घाटी क्षेत्र में बर्फबारी होने से खाती, बाछम, समडर, जांतोली, बदियाकोट, धूर, खरकिया आदि गांवों में फिर से शीतलहर दौड़ गई है। लोगों ने ठंड से बचने के लिए गरम कपड़े निकाल लिए हैं और अलाव जलाकर ठंड का मुकाबला कर रहे हैं। खाती गांव निवासी यामू सिंह ने बताया कि पिडर घाटी में बर्फबारी होने के कारण रास्ते आदि बंद हो गए हैं। इधर, असिचित भूमि में किसानों ने गेहूं की फसल बोई थी। इस बीच किसान फसल समेट रहे हैं। बारिश होने के कारण फसलों को नुकसान होने लगा है। लेटी के किसान धन सिंह, शीशाखानी के हरीश मनराल, छनापानी के खीम सिह भंडारी ने बताया कि गेहूं, जौ और मसूर भीग गया है। उन्होंने कहा कि बेमौसम बारिश होने के कारण उन्हें नुकसान होने लगा है। इधर, मुख्य कृषि अधिकारी वीके मौर्या ने कहा कि जिन किसानों ने प्रधानमंत्री फसल योजना के तहत बीमा किया है, उनकी फसलों का आंकलन किया जाएगा। ----------- बारिश का आंकड़ा बागेश्वर-17.50 एमएम गरुड़-12.50 एमएम कपकोट-15.00 एमएम

-वर्जन- मौसम विभाग के अनुसार 24 अप्रैल तक बारिश, ओलावृष्टि आदि की आशंका जताई गई है। इसके अलावा उच्च हिमालयी क्षेत्रों में हिमपात और तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली कड़कने की संभावना है। 25 अप्रैल को मौसम शुष्क रहेगा। -शिखा सुयाल, बागेश्वर।

chat bot
आपका साथी