15 दिसंबर तक स्वरोजगार ऋण वितरित करें

स्वरोजगार के लिए आए आवेदनों पर प्राथमिकता दी जाएगी। 15 दिसंबर तक सभी आवेदनों को ऋण मुहैया कराया जाएगा। जिससे युवाओं के हाथों को रोजगार मिलेगा। सरकार की महत्वाकांक्षी योजना में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं होगी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 04:45 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 04:45 PM (IST)
15 दिसंबर तक स्वरोजगार ऋण
वितरित करें
15 दिसंबर तक स्वरोजगार ऋण वितरित करें

जासं, बागेश्वर : स्वरोजगार के लिए आए आवेदनों पर प्राथमिकता दी जाएगी। 15 दिसंबर तक सभी आवेदनों को ऋण मुहैया कराया जाएगा। जिससे युवाओं के हाथों को रोजगार मिलेगा। सरकार की महत्वाकांक्षी योजना में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं होगी। गुरुवार को विकास भवन सभागार में डीएम ने जिला स्तरीय पुनरीक्षण, सह जिला सलाहकार एवं समन्वय समिति की बैठक में अधिकारियों और बैंकर्स को दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि स्वरोजगार के लिए बनी कल्याणकारी योजनाओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। बैंक और विभाग तालमेल के साथ काम करेंगे। स्वरोजगार के लिए आए आवेदन पत्रों का निराकरण समय से होगा। बैंक की लापरवाही और शिथिलता पर कार्रवाई होगी। डीएम ने ऋण जमा अनुपात की धीमी गति पर गहरी नाराजगी जताई और तेजी लाने के निर्देश दिए। लापरवाही करने वालों पर कार्रवाई करने को कहा। कहा कि 15 दिसंबर तक स्वरोजगार के लिए आए पत्रों को बैंक को उपलब्ध कराएंगे। बिना ठोस कारण के आवेदन पत्र निरस्त नहीं होंगे। उन्होंने सीडीओ को ऐसे बैंकों की सूची तैयार की जाएगी, जो ऋण देने में ढिलाई बरत रहे हैं। उनके खाते आदि दूसरे बैंकों को हस्तांरित कर दिए जाएंगे।

जिले का ऋण अनुपात लीड बैंक अधिकारी एनआर जौहरी ने बताया कि 2021-22 की प्रथम तिमाही में जिले का ऋण जमा अनुपात 24.63 प्रतिशत है। पिछले वर्ष 25.01 प्रतिशत था। वाíषक ऋण योजना लक्ष्य 328.52 करोड़ के सापेक्ष 64.62 करोड का वित्तोपोषन किया गया। जो वाíषक ऋण योजना का 19.67 प्रतिशत रहा। फसली ऋण योजना में सितंबर तिमाही में 82.57 करोड़ के सापेक्ष 23.85 करोड़ रहा। जो लक्ष्य के 28.89 प्रतिशत हैं, जबकि पिछली समयावधि में 75.19 करोड़ के सापेक्ष 22.29 करोड़ था। लक्ष्य का 29.65 प्रतिशत था। कृषि मियादी ऋण में 51.65 करोड़ सापेक्ष 5.77 करोड़ हुई जो लक्ष्य का 11.18 प्रतिशत है।

chat bot
आपका साथी