बागेश्वर में पांचवीं तक के स्कूल खुले

बागेश्वर जिले में लगभग 18 माह के बाद मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय भी खुल गए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 05:58 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 05:58 PM (IST)
बागेश्वर में पांचवीं तक के स्कूल खुले
बागेश्वर में पांचवीं तक के स्कूल खुले

जागरण संवाददाता, बागेश्वर : लगभग 18 माह के बाद मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय भी खुल गए। पहले दिन बच्चों ने भी बढ़चढ़कर पठन-पाठन किया। शिक्षकों ने स्कूल गेट पर उनके हाथ सैनिटाइज कराए। उनके मास्क चेक किए और बिना मास्क वालों के लिए इसकी व्यवस्था की। उसके बाद शारीरिक दूरी नियम के अनुसार विद्यार्थियों को कक्षा-कक्षों में बिठाया गया। स्कूल खुलने से एक बार फिर से बच्चों की किलकारियां गूंजने लगी है। कोरोना वायरस संक्रमण के कारण लगभग 18 माह बाद जिले के प्राथमिक विद्यालय खुले हैं। ये विद्यालय बीते वर्ष मार्च से बंद थे। हालांकि शिक्षक आनलाइन शिक्षण करा रहे थे, लेकिन जिन गांवों में इंटरनेट सुविधा नहीं थी, वहां बच्चों का पठन-पाठन चरमरा गया था। सरकार ने 21 सितंबर से एक से लेकर पांचवी तक की कक्षाओं को खोलने का एलान किया था। इसके तहत मंगलवार से प्राथमिक विद्यालयों में बहार आ गई है। इसके अलावा प्राइवेट स्कूलों में भी एक से लेकर पांचवीं तक पढ़ाई होने लगी है। कंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल, महर्षि, गायत्री विद्या मंदिर, सरस्वती शिशु मंदिर समेत जिले के सभी प्राथमिक विद्यालयों में पठन-पाठन शुरू हो गया है। उत्तराखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष विक्रम सिंह पिलख्वाल ने कहा कि कोविड गाइडलाइन के अनुसार विद्यालय खोले जा रहे हैं। उन्होंने शारीरिक दूरी नियम और मास्क का पालन करने की हिदायत बच्चों को दी है। इसके अलावा भोजन से पूर्व साबुन से हाथ धोने और सैनिटाइज करने को कहा है। इधर, मुख्य शिक्षाधिकारी पदमेंद्र सकलानी ने कहा कि प्रधानाध्यापकों को सख्त दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि स्वच्छता का विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी