गुलदार की शहर से गांव तक दहाड़

गर्मी बढ़ने के साथ जिले में गुलदार का आतंक भी बढ़ता जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 May 2020 05:12 PM (IST) Updated:Mon, 25 May 2020 05:12 PM (IST)
गुलदार की शहर से गांव तक दहाड़
गुलदार की शहर से गांव तक दहाड़

जासं, बागेश्वर: गर्मी बढ़ने के साथ जिले में गुलदार का आतंक भी बढ़ता जा रहा है। नगर से लेकर गांवों तक गुलदार दिखने से लोगों में दहशत है। खरेही क्षेत्र के तमाम गांवों में गुलदार ने आतंक मचाया हुआ है। दिन में भी गांव की सीमा में गुलदार की दहाड़ से लोग भयभीत होने लगे हैं।

कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव और रोकथाम के लिए जिला प्रशासन मुस्तैद है। अधिकतर अधिकारी और कर्मचारी प्रवासियों को भोजन, जांच और क्वारंटाइन आदि में लगे हुए हैं। हालांकि वन विभाग के कर्मी जंगलों को आग से बचाने को गश्त कर रही हैं। वहीं, शहर से लेकर गांवों तक गुलदार की दहाड़ भी तेज हो गई है। खरेही क्षेत्र के छानापानी, शीशाखानी, लेटी, घटगाड़, चौगांवछीना, मवाड़ी और धूरफाट क्षेत्र में गुलदार का आतंक तेज हो गया है। गत दिनों धूरफाट के असों गांव में बकरियों को निवाला भी बना दिया गया था। जिससे लोगों में अब दहशत फैल गई है। वहीं, शहर के कठायतबाड़ा क्षेत्र में भी गुलदार की धमक से लोग भयभीत होने लगे हैं। ग्रामीण हरीश मनराल, नंदन सिंह, चंदन सिंह, गोविद सिंह, मोहन सिंह आदि ने वन विभाग से गुलदार को पकड़ने के लिए पिजरा लगाने की मांग की है। इधर, आरओ मोहन सिंह नयाल ने कहा कि वन विभाग की टीम गांवों में गश्त करेगी। जिसके बाद ही पिजड़ा लगाने पर विचार किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी