तलाई और हरकोट को एक माह में बनेगी रोड

तलाई से हरकोट तक पांच किमी सड़क बनाने की मांग तेज हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Feb 2020 10:58 PM (IST) Updated:Tue, 04 Feb 2020 06:16 AM (IST)
तलाई और हरकोट को एक माह में बनेगी रोड
तलाई और हरकोट को एक माह में बनेगी रोड

जागरण संवाददाता, बागेश्वर : तलाई से हरकोट तक पांच किमी सड़क बनाने की मांग तेज हो गई है। ग्राम प्रधान ने क्षेत्रीय विधायक से मुलाकात कर समस्या का निदान करने की मांग की है। वहीं, क्षेत्रीय विधायक ने एक माह में सड़क निर्माण का आश्वासन दिया है।

हरकोट गांव के ग्राम प्रधान गंगा हरकोटिया के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल क्षेत्रीय विधायक बलवंत भौर्याल से मिला। उन्होंने कहा कि तलाई से हरकोट तक पांच किमी मोटर मार्ग का निर्माण नहीं हो सका है। यह गांव अनुसूचित जाति और जनजाति परिवार बाहुल्य है और सड़क स्पेशल कंपोनेंट प्लान के तहत 2006-07 में स्वीकृत है। सड़क न होने से प्रसव पीड़िताएं, मरीज, स्कूली बच्चे और बुजुर्ग सबसे अधिक प्रभावित हैं। गांव में उत्पादित फल, सब्जी और अन्य फसलों को विपणन को बाजार नहीं मिल सका है। उन्होंने प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत मोटर मार्ग का निर्माण करने की मांग की है। विधायक बलवंत भौर्याल ने कहा कि एक माह के भीतर हरकोट को सड़क से जोड़ा जाएगा। इस मौके पर जिपंअ बसंती देव, ब्लाक प्रमुख गोविद दानू, हरीश मेहरा, प्रेमा हरकोटिया, लक्ष्मी देवी, बसंती देवी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी