बागेश्वर में 11 ग्राम सभाओं को जोड़ने वाली सड़क बनी जानलेवा

कपकोट रेंज आफिस से फरसाली तक 11 ग्राम सभाओं को जोड़ने वाली जर्जर सड़क दुर्घटनाओं को न्योता दे रही है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 06:48 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 06:48 PM (IST)
बागेश्वर में 11 ग्राम सभाओं को जोड़ने वाली सड़क बनी जानलेवा
बागेश्वर में 11 ग्राम सभाओं को जोड़ने वाली सड़क बनी जानलेवा

संवाद सूत्र, कपकोट : रेंज आफिस से फरसाली तक 11 ग्राम सभाओं को जोड़ने वाली जर्जर सड़क दुर्घटनाओं को दावत दे रही है। आक्रोशित ग्रामीणों ने जल्द समस्या का समाधान नहीं होने पर विभाग के खिलाफ आंदोलन करने की चेतावनी दी है। इधर, पीएमजीएसवाइ के अधिकारियों ने कहा कि 12 लाख 70 हजार रुपये का अनुबंध हो गया है। जल्द सड़क का सुधारीकरण का कार्य किया जाएगा।

रेंज आफिस से फरसाली तक चार किमी की सड़क बेहद खराब हो गई है, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। ग्रामीणों ने कई बार विभागीय अधिकारियों को इस संबंध में बताया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस सड़क से गुलेर, फरसाली वल्ली, पल्ली, मल्ला देश, हिटंग, जसरोली, किरोली, तल्लाघर, गुरछिरी, खर्क कानातोली, गुलम परगड़, नरगड़ा, भैसुड़ी, कुटेर, रसगड़ा के ग्रामीण प्रभावित हो रहे है। ग्रामीण मोहन गिरि, नंदा बल्लभ, ललित पुरी, देव गिरि, पंकज सिंह, कुंवर सिंह, धनी राम, नंदन सिंह, भुवन कांडपाल ने कहा कि सबसे अधिक दिक्कत स्कूली बच्चों व दुपहिया वाहन चालकों को होती है। दिनभर सड़क से धूल उड़ती है। विभाग इस पर कोई ध्यान ही नहीं दे रहा है। कम समय में ही सड़क का डामर भी पूरी तरह उखड़ गया है। अगर जल्द सड़क को ठीक नहीं किया गया तो ग्रामीण आंदोलन करेंगे। वर्जन

-रिपेयर और मेंटिनेंस के लिए 12 लाख 70 हजार रुपये का अनुबंध हो गया है। जल्द कार्य शुरू करवा दिया जाएगा। जल्द ग्रामीणों की समस्या का समाधान कर दिया जाएगा। फरसाली वाली सड़क पर 7 साल पहले डामर हुआ था।

अनिल कुमार, अधिशासी अभियंता, पीएमजीएसवाइ, कपकोट

chat bot
आपका साथी