बारिश बनी शिकारी लखपत की राह में रोड़ा

संवाद सूत्र, गरुड़: तहसील के सलखन्यारी गांव में मासूम च्योति को अपना निवाला बनाने वाला आदमखोर क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Sep 2018 10:52 PM (IST) Updated:Sat, 22 Sep 2018 10:52 PM (IST)
बारिश बनी शिकारी लखपत की राह में रोड़ा
बारिश बनी शिकारी लखपत की राह में रोड़ा

संवाद सूत्र, गरुड़: तहसील के सलखन्यारी गांव में मासूम च्योति को अपना निवाला बनाने वाला आदमखोर को ढेर करने के लिए प्रख्यात शिकारी लखपत ¨सह की राह में बारिश ने खलल डाल दिया है। पहले दिन शिकारी और वन विभाग को मायूसी हाथ लगी।

विदित रहे कि गुलदार ने इसी माह तीन सितंबर को सलखन्यारी निवासी चतुर ¨सह परिहार की चार वर्षीय पुत्री च्योति को घर के आंगन से उठाकर अपना निवाला बना लिया था। घटना के एक सप्ताह बाद गुलदार को आदमखोर घोषित किया गया।इससे पहले भी गुलदार हरीनगरी में दो मासूमों को अपना निवाला बना चुका है। शुक्रवार की रात गुलदार को ढेर करने के लिए शिकारी लखपत ¨सह ने नाइट विजन कैमरे लगाकर र्सिचंग की, लेकिन बारिश के चलते आदमखोर कहीँ नजर नहीं आया। दो दिन से कत्यूर घाटी में रुक-रुककर बारिश हो रही है। शिकारी लखपत ¨सह ने बताया कि बारिश के चलते उन्हें सर्चिग करने में काफी दिक्कत हो रही है। उन्होंने बताया कि शनिवार की रात फिर र्सिचंग की जाएगी। आदमखोर को देखते ही ढेर कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी