क्वारंटाइन सेंटर बने होटलों का भुगतान नहीं होने पर प्रदर्शन

जागरण संवाददाता बागेश्वर होटलों में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटरों का भुगतान नहीं होने पर व्

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 04:44 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 04:44 PM (IST)
क्वारंटाइन सेंटर बने होटलों का भुगतान नहीं होने पर प्रदर्शन
क्वारंटाइन सेंटर बने होटलों का भुगतान नहीं होने पर प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, बागेश्वर: होटलों में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटरों का भुगतान नहीं होने पर व्यापारियों में आक्रोश है। उन्होंने गुरुवार को कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि आवास और भोजन देयकों का समय से भुगतान नहीं होने से व्यापारी परेशान हैं। उन्होंने जिला प्रशासन से तत्काल कार्रवाई कर भुगतान देने की मांग की। व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष हरीश सोनी के नेतृत्व मे होटल एसोसिएशन और व्यापारियों ने कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि होटलों को क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है। मई से उनके बिलों का भुगतान नहीं हो सका है। जिससे होटल स्वामियों के सामने आíथक संकट पैदा हो गया है। राशन, दूध, सजी का भुगतान और कर्मचारियों का वेतन भी नहीं दे पा रहे हैं। इसके अलावा बिजली और पानी के बिल भी लंबित हैं। उन्होंने कहा कि यदि अक्टूबर तक का भुगतान उन्हें शीघ्र नहीं हुआ तो वे उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे। प्रदर्शन के बाद व्यापारियों ने जिलाधिकारी विनीत कुमार को ज्ञापन भी दिया।

इस मौके पर गौरव कठायत, देवेंद्र अधिकारी, मनीष पांडे, आलोक साह, भरत रावल, सुरेश कुमार, बीएस धपोला आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी