कपकोट में बिजली विभाग की लापरवाही के खिलाफ प्रदर्शन

जागरण संवाददाता बागेश्वर कपकोट के झोपड़ा गांव में बिजली विभाग की अनदेखी से उपभोक्ताओं क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 05:00 AM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 05:14 AM (IST)
कपकोट में बिजली विभाग की लापरवाही के खिलाफ प्रदर्शन
कपकोट में बिजली विभाग की लापरवाही के खिलाफ प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, बागेश्वर: कपकोट के झोपड़ा गांव में बिजली विभाग की अनदेखी से उपभोक्ताओं को लो वोल्टेज की परेशानी झेलनी पड़ रही है। गांव में बिजली के चार ट्रांसफार्मर खराब पड़े हैं। कई जगह पर तार भी झूल रहे हैं। विभाग से कई बार शिकायत करने पर भी सुध नहीं ली जा रही है। आक्रोशित उपभोक्ताओं ने बुधवार को कलक्ट्रेट में विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। जिलाधिकारी से जल्द समस्या का निदान कराने की मांग की।

झोपड़ा ग्राम पंचायत कई तोकों में विभाजित है। गांव के अधिक क्षेत्रफल को देखते हुए यहां बिजली आपूíत के लिए छह ट्रांसफार्मर लगाए गए थे। जिनमें से चार कई साल से खराब पड़े हैं। केवल दो ट्रांसफार्मर से गांव में सप्लाई की जा रही है। जिसके चलते कई इलाकों में लो वोल्टेज की समस्या रहती है। कुछ घरों में अक्सर अंधेरा भी रहता है। ग्राम प्रधान लीला देवी ने बताया कि कई बार विभाग को इस बारे में सूचना दी गई। लिखित शिकायत भी की गई। फिर भी समस्या सुनी नहीं जा रही है। आक्रोशित ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से बिजली समस्या को दूर करने के लिए विभागीय अधिकारी को निर्देशित करने की मांग की। उन्होंने समस्या का जल्द समाधान नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी। इस मौके पर कविद्र सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी