भराड़ी बाजार के आठ दुकानदारों से पालीथिन बरामद, जुर्माना

कपकोट नगर पंचायत की टीम ने कपकोट और भराड़ी बाजार में पालीथिन उन्मूलन के लिए अभिान चलाया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 04:04 PM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 04:04 PM (IST)
भराड़ी बाजार के आठ दुकानदारों से पालीथिन बरामद, जुर्माना
भराड़ी बाजार के आठ दुकानदारों से पालीथिन बरामद, जुर्माना

संवाद सूत्र, कपकोट : नगर पंचायत की टीम ने कपकोट और भराड़ी बाजार में पालीथिन उन्मूलन के तहत छापामार की। इस दौरान सभी दुकानों में पालीथिन बरामद हुआ। दोपहर तक की गई छापामारी में नगर पंचायत ने आठ से अधिक दुकानदारों का चालान किया और 4200 रुपये का जुर्माना वसूला। नगर पंचायत की कार्रवाई से दिन भर व्यापारियों में हड़कंप मचा रहा। पर्यावरण के लिए बेहद खतरनाक होने के चलते अदालत ने उत्तराखंड में पूरी तरह प्रतिबंधित किया है। उसके बावजूद व्यापारी धड़ल्ले से इसका उपयोग कर रहे हैं। इस पर नगर पंचायत ने बुधवार को भराड़ी और कपकोट बाजार में छापामारी की। आठ से अधिक दुकानदारों के यहां से बरामद पालीथिन के बैग और अन्य सामान जब्त कर लिया गया। साथ ही उनसे 4200 रुपये रुपये का जुर्माना भी वसूला गया है। अधिशासी अधिकारी राजदेव जायसी ने कहा कि व्यापारियों को कई दिनों से जागरूक किया जा रहा था। बावजूद वे पालीथिन का उपयोग करना नहीं छोड़ रहे थे। उन्होंने कहा कि पालीथिन के खिलाफ आगे भी अभियान जारी रहेगा। इस मौके पर कविद्र मेहता, सोनू कोरंगा आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी