राष्ट्र एकता, अखंडता और सुरक्षा को शपथ

बागेश्वर में सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 04:15 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 04:15 PM (IST)
राष्ट्र एकता, अखंडता और सुरक्षा को शपथ
राष्ट्र एकता, अखंडता और सुरक्षा को शपथ

जागरण संवाददाता, बागेश्वर: सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में बनाया गया। जिलाधिकारी विनीत कुमार ने अधिकारी, कर्मचारियों को राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा बनाए रखने की शपथ दिलाई।

शनिवार को आयोजित शपथ समारोह में जिलाधिकारी ने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान देने के संकल्प को भी दोहराया। जिलाधिकारी ने कहा कि आधुनिक भारत के निर्माता सरदार पटेल ने राष्ट्र की एकता व अखंडता को अक्षुण्ण बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। हम आज जो विस्तृत, एकीकृत व सुनहरा भारत देख रहे हैं, उसमें सरदार पटेल की कूटनीति व दूरर्दिशता का महत्वपूर्ण योगदान है। हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना होगा। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी हेमंत कुमार वर्मा, वरिष्ठ कोषाधिकारी पूरन चन्द्र उप्रेती, जिला आबकारी अधिकारी गोविद सिंह मेहता, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी रमेश चन्द्र आर्या सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी