रेडियो केंद्र अधिकारी के पदों पर शारीरिक दक्षता परीक्षा आज से

जागरण संवाददाता, बागेश्वर : रेडियो अनुरक्षण अधिकारी एवं रेडियो केंद्र अधिकारी के पदों पर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Nov 2018 04:41 PM (IST) Updated:Thu, 22 Nov 2018 04:41 PM (IST)
रेडियो केंद्र अधिकारी के पदों पर शारीरिक दक्षता परीक्षा आज से
रेडियो केंद्र अधिकारी के पदों पर शारीरिक दक्षता परीक्षा आज से

जागरण संवाददाता, बागेश्वर : रेडियो अनुरक्षण अधिकारी एवं रेडियो केंद्र अधिकारी के पदों पर 23-24 नवंबर को शारीरिक दक्षता परीक्षा पुलिस लाइन में होगी। यह परीक्षा हल्द्वानी में आयोजित सेना भर्ती रैली से पहले की जा रही है। वहीं प्रभारी अधिकारी जिला कार्यालय ने सेना भर्ती में शामिल होने जाने वाले युवाओं को केएमओ की अतिरिक्त बसें लगाने के निर्देश दिए है। पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार ने बताया कि रेडियो अनुरक्षण अधिकारी एवं रेडियो केंद्र अधिकारी के पदों पर 23-24 नवंबर तक शारीरिक दक्षता परीक्षा पुलिस लाइन में निर्धारित की गई है। 24 नवंबर को हल्द्वानी में भर्ती रैली प्रस्तावित है, जिसके मद्देनजर उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने सेना रैली में प्रतिभाग करने वाले अभ्यिर्थियों की पुलिस लाइन में नाम-जोख 23 नवंबर को किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ऐसे अभ्यर्थी जिनका रेडियो अनुरक्षण अधिकारी एवं रेडियो केंद्र अधिकारी हेतु शारीरिक नाप-जोख होनी है एवं साथ ही उनके द्वारा सेना भर्ती रैली हल्द्वानी में 24 नवंबर को प्रतिभाग किया जाना है, वे 23 नवंबर के पूर्वाह्न पुलिस लाइन में उपस्थित होना सुनिश्चित करें। सेना भर्ती रैली में वाहनों की समुचित व्यवस्था किए जाने हेतु प्रभारी, केएमओ एवं सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी