कोरोना टीकाकरण में देरी से भड़के लोग

गरुड़ तहसील के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कंधार में टीकाकरण में देरी होने से लोग भ्भड़क गए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 06:21 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 06:21 PM (IST)
कोरोना टीकाकरण में देरी से भड़के लोग
कोरोना टीकाकरण में देरी से भड़के लोग

-------फोटो-17बीएजीपी-15-- संवाद सूत्र, गरुड़: तहसील के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कंधार में कोरोना टीकाकरण में देरी पर कुछ लोग भड़क गए। उन्होंने टीकाकरण पर लगे लोगों पर अपने चहेतों को पहले टीका लगाने का आरोप लगाया। इस बात को लेकर उनकी कर्मचारियों से तीखी बहस भी हुई। बात में डाक्टर ने मौके पर आकर गुस्साए लोगों को शांत किया और टीकाकरण शुरू कराया। सोमवार को कंधार केंद्र में टीकाकरण के लिए लोगों की सुबह से लाइन लगनी शुरू हो गई। सभी लोग आराम से अपने नंबर का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें सुगबुगाहट हुई कि टीकाकरण कार्य में लगे लोग अपने लोगों का नंबर लगा कर उन्हें पहले टीका लगा रहे हैं। इस कारण उनका नंबर आने में देर हो रही है। इस पर कुछ लोग भड़क गए, उन्होंने होहल्ला करना शुरू कर दिया। उन्होंने कर्मचारियों के अलावा विभाग के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। हंगामा बढ़ता देख अस्पताल के डाक्टर मौके पर पहुंचे। उन्होंने नारेबाजी कर रहे लोगों को किसी तरह समझाया। इस कारण आधे घंटे तक टीकाकरण का काम प्रभावित रहा। कैलाश चंद्र, रमेश चंद्र, ललित मोहन, सुनील परिहार, उमेद सिंह, का कहना है कि जिन लोगों ने सुबह से लाइन लगाई है उन्हें टीका नहीं लगा जबकि बाद में आने वालों को टीके लग गए। जो ठीक नहीं है। -वर्जन- सुबह से कंधार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में नेट धीमी गति से चलने की वजह से टीकाकरण मे देरी हुई। कुछ लोगों द्वारा हल्ला किया गया, लेकिन बाद में सब ठीक हो गया और टीकाकरण कार्य शुरू कर दिया गया। -राजेश गुंच्याल, चिकित्साधिकारी सीएचसी बैजनाथ।

chat bot
आपका साथी