पुरानी पेंशन को विधानसभा में संकल्प पास कराएं

बागेश्वर में पुरानी पेंशन बहाली के लिए विधायक चंदर दार राम को राष्ट्रीय आंदोलन के प्रांतीय कार्यकारिणी ने सौंपा ज्ञापन

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 03:52 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 03:52 PM (IST)
पुरानी पेंशन को विधानसभा में संकल्प पास कराएं
पुरानी पेंशन को विधानसभा में संकल्प पास कराएं

जागरण संवाददाता, बागेश्वर: पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन के प्रांतीय कार्यकारिणी के आह्वान पर कर्मचारियों ने शनिवार को विधायक चंदन राम दास से मुलाकात की। उन्होंने विधानसभा में संकल्प पास कराने का आग्रह किया। साथ ही मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री के स्तर पर पुरानी पेंशन बहाली के समर्थन में पत्र लिखने का आग्रह किया।

पुरानी पेंशन बाहली को लेकर कर्मचारी लंबे समय से आंदोलित हैं। उन्होंने विधायक दास को दिए ज्ञापन में कहा है कि पुरानी पेंशन बहाल करवाने की उनकी एक सूत्रीय मांग है। जनप्रतिनिधियों से लेकर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री तक वह पेंशन बहाली का समर्थन मांग रहे हैं। उन्होंने कहा कि 60 वर्ष में कर्मचारी सेवानिवृत्त होता है। उसके बाद उसका बुढ़ापा शुरू हो जाता है। उस समय उसे धन और सेवा की जरूरत होती है। यदि उनके पास धन नहीं होगा तो सेवा का अंदाजा लगाया जा सकता है।

इस मौके पर प्रांतीय संरक्षक गोपाल मेहता, मुकुल भाकुनी, दिलीप मेहरा, डा. गिरीश पंत, कमल जोशी, दीप गढि़या, लक्ष्मण कोरंगा आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी