गरुड़ में खस्ताहाल धैना-लखनी मोटरमार्ग को लेकर फूटा आक्रोश

गरुड़ में लोक निर्माण विभाग की अनदेखी के चलते धैना-लखनी मोटरमार्ग खस्ताहाल हो गया है। लोगों में गुस्सा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Jan 2021 12:06 AM (IST) Updated:Wed, 20 Jan 2021 12:06 AM (IST)
गरुड़ में खस्ताहाल धैना-लखनी मोटरमार्ग को लेकर फूटा आक्रोश
गरुड़ में खस्ताहाल धैना-लखनी मोटरमार्ग को लेकर फूटा आक्रोश

संवाद सूत्र, गरुड़: लोक निर्माण विभाग की अनदेखी के चलते धैना-लखनी मोटरमार्ग खस्ताहाल हो गया है। सड़क में कहीं डामरीकरण का पता नहीं है। जिससे वाहन चालकों व यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने सड़क में शीघ्र डामरीकरण नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी हैं।

धैना-लखनी मोटरमार्ग लंबे समय से लोनिवि की उपेक्षा का दंश झेल रहा है। सड़क में डामर उखड़ गया है और सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई है। कहीं -कहीं तो पक्की सड़क कच्ची सड़क में बदल गई है। सड़क में उड़ती धूल से ग्रामीण व यात्री खासे परेशान हैं। सड़क में जगह-जगह गड्ढे बन जाने से सड़क जानलेवा बन गई है। सड़क में बने गड्ढों में रपटकर अब तक दर्जनों दुपहिया वाहन चालक घायल हो गए हैं। ग्रामीणों ने बताया कि वह लंबे समय से सड़क में डामरीकरण की मांग कर रहे हैं। इसके लिए शासन से लेकर प्रशासन के आला अधिकारियों तक पत्राचार किया जा चुका है। उसके बाद भी उनकी मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई नहीं हो रही है। सरकार को ग्रामीण क्षेत्रों के विकास की हकीकत की पोल खोलने के लिए यह सड़क ही बहुत है। सरकार लगातार उपेक्षापूर्ण रवैया अपनाए हुए है। अब आर-पार की लड़ाई का समय आ गया हैं।

ग्रामीण सुरेश जोशी, मोहनदा, बसंत बल्लभ भट्ट, केवलानन्द तिवारी, सुरेश कांडपाल, दीप तिवारी, बलवंत सिंह, हरीश भट्ट आदि ने सड़क में शीघ्र डामरीकरण किए जाने की मांग की है। चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उनकी मांग नहीं मानी गई तो वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

chat bot
आपका साथी