बागेश्वर के कपकोट में बीएसएनएल की ओएफसी कटी

बागेश्वर के कपकोट तहसील मुख्यालय में बीएसएनएल की ओएफसी कटने से संचार सेवा ठप है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 05:57 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 05:57 PM (IST)
बागेश्वर के कपकोट में बीएसएनएल की ओएफसी कटी
बागेश्वर के कपकोट में बीएसएनएल की ओएफसी कटी

जागरण संवाददाता, बागेश्वर : कपकोट तहसील मुख्यालय में बीएसएनएल की ओएफसी कटने से संचार सेवा ठप हो गई है। इससे उपभोक्ता हलकान हैं। उन्होंने संचार सेवा को शीघ्र दुरुस्त करने की मांग की है। इसमें कोताही बरते जाने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है।

सोमवार सुबह से कपकोट में लगा टावर खराब हो गया है। इससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है। स्थानीय लोगों ने कहा कि आए दिन संचार सेवा बंद रहती है, जिससे उनके जरूरी काम नहीं हो पा रहे हैं। इसके अलावा सीएचसी सेंटर आदि भी शोपीस बन गए हैं। ग्रामीण तहसील मुख्यालय आ रहे हैं, लेकिन संचार सेवा ठप होने से उनके आनलाइन काम नहीं हो पा रहे हैं। वे बिना काम पूरा हुए घरों को निराश लौट रहे हैं। स्थानीय निवासी पार्वती देवी, कमला देवी, विमला देवी, सरस्वती देवी आदि ने कहा कि इस बीच धान मढ़ाई और घास काटने का काम चरम पर है। वे जरूरी काम के लिए ही बाजार आते हैं, लेकिन संचार सेवा ठप होने से उनके काम नहीं हो पा रहे हैं। इससे उनके धन और समय की बर्बादी हो रही है। उधर, पूर्व विधायक कपकोट ललित फस्र्वाण ने बताया कि शामा में भी बीएसएनएल टावर खराब है। पिछले 15 दिनों से उपभोक्ता परेशान हैं। उन्होंने बीएसएनएल के अधिकारियों से जल्द समस्या का समाधान करने की मांग की है। इधर, बीएसएनएल के जेटीओ हेमंत जोशी ने बताया कि शामा टावर के उपकरण खराब होने के कारण टावर संचालित नहीं हो पा रहा है। कपकोट में ओएफसी लाइन कटी है। उसके ठीक किया जा रहा है। जल्द समस्या का समाधान हो जाएगा।

chat bot
आपका साथी