बागेश्वर में एनडीआरएफ की टीम ने बुझाई जंगल की आग

बागेश्वर में एनडीआरएफ की टीम ने गरुड़ के भतेड़िया गांव में एक बड़ा अग्निकांड होते-होते बचा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 03:45 PM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 03:45 PM (IST)
बागेश्वर में एनडीआरएफ की टीम ने बुझाई जंगल की आग
बागेश्वर में एनडीआरएफ की टीम ने बुझाई जंगल की आग

जासं, बागेश्वर: एनडीआरएफ की टीम ने गरुड़ के भतेड़िया गांव में एक बड़ा अग्निकांड होते-होते बचा लिया। जंगल की आग गांव तक पहुंचती इससे पहले टीम ने एक किमी की परिधि में आग पर काबू पा लिया। जिससे स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली। एनडीआरएफ की टीम को भतेड़िया गांव के जंगल में आग लगने की सूचना वन विभाग से प्राप्त हुई। टीम तुरंत एक्टिव हो गई और टीम लीडर एएसआइ सुनील यादव के नेतृत्व में टीम को भतेड़िया गांव के जंगल पहुंची। टीम के सदस्यों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सुनील ने बताया कि गांव से लगभग एक किमी पहले आग पर काबू पा लिया गया। जिससे आग गांव की तरफ फैलने से बच गई। ग्रामीणों के अनुसार यदि समय से आग पर काबू नहीं पाया जाता तो आसपास के चार मकान उसकी चपेट में आ सकते थे। उन्होंने बताया कि इन चार घरों से आग महज पांच मीटर की दूरी तक पर थी। डीएफओ बीएस शाही ने कहा कि आग लगने की सूचना ग्रामीणों को समय पर देनी होगी। इसके अलावा आग लगाने वालों पर भी अब कड़ा पहरा लगाया जा रहा है। ड्रोन कैमरे से संदिग्ध स्थानों की निगरानी होगी। उन्होंने कहा कि अभी तक 12 से अधिक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ की टीम को हरसंभव मदद की जा रही है। इन दिनों जंगलों में आग लगने की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। अलबत्ता छिटपुट बारिश होने से कई जगह आग बुझ भी गई।

chat bot
आपका साथी