समस्याओं के समाधान को मातृशक्ति मुखर

समस्याओं के समाधान की मांग को अब ईड़ा गांव की मातृशक्ति ने आंदोलन की कमान संभाल ली है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 05:00 AM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 05:14 AM (IST)
समस्याओं के समाधान को मातृशक्ति मुखर
समस्याओं के समाधान को मातृशक्ति मुखर

संवाद सहयोगी, द्वाराहाट : दो माह से पानी की आपूर्ति ठप होने, सड़क, बिजली आदि समस्याओं के समाधान की मांग को अब ईड़ा गांव की मातृशक्ति ने आंदोलन की कमान संभाल ली है। मांगों को लेकर बुधवार को सात महिलाओं सहित कुल नौ लोग क्त्रमिक अनशन पर बैठे। ग्रामीणों ने समस्याओं का शीघ्र समाधान न होने पर उग्र आदोलन की चेतावनी दी है।

जनपद की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत ईड़ा पिछले दो माह से पेयजल समस्या से जूझ रहा है। कई बार शिकायत के बावजूद कोई समाधान न होने पर गुस्साए ग्रामीणों ने आदोलन की राह पकड़ ली। बुधवार को मंजू देवी, तुलसी देवी, उमा देवी, मंजू बिष्ट, धना देवी, रेनू देवी, रेखा के अलावा आनंद प्रकाश व लाली राम क्त्रमिक अनशन पर बैठे। मुंबई में बतौर अभियंता कार्यरत दिनेश बिष्ट ने कहा कि पानी जैसी समस्या का लंबे समय से समाधान न हो पाने के कारण अपने गाव आने को आतुर कई शहरों के प्रवासी लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। इधर ग्राम प्रधान मनोज सिंह ने समस्या का समाधान शीघ्र न होने पर आदोलन तेज करने की चेतावनी दी है।

chat bot
आपका साथी