तीसरी आंख कर रही कोविड मरीजों की निगरानी

कोविड केयर सेंटर को अत्याधुनिक बनाने में किसी भी प्रकार की कोर कसर नही छोड़ी जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 01 Jun 2021 04:49 PM (IST) Updated:Tue, 01 Jun 2021 04:49 PM (IST)
तीसरी आंख कर रही कोविड मरीजों की निगरानी
तीसरी आंख कर रही कोविड मरीजों की निगरानी

जासं, बागेश्वर: कोविड केयर सेंटर को अत्याधुनिक बनाने में किसी भी प्रकार की कोर कसर नहीं छोड़ी जा रही है। अब कोविड मरीजों की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगा दिए गए हैं। गत वर्ष संक्रमितों के भागने की शिकायतें भी लगातार मिलते रही। जिसके बाद जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य महकमे को दिशा-निर्देश जारी किए। अब कोविड केयर सेंटर सीसीटीवी कैमरे से लैस हो गया है। कंट्रोल रूम से उसे संचालित किया जा रहा है और प्रत्येक मरीज की गतिविधि और अन्य आने-जाने वालों पर भी तीसरी आंख निगरानी रख रही है। कोविड संक्रमितों के उचित उपचार के साथ ही उनकी देखरेख के लिए जिला प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ काम कर रहा है। गत वर्ष होटल को भी आइसोलेशन सेंटर बनाया गया था। जिसके कारण कई संक्रमितों के भागने की खबरों ने भी सनसनी पैदा की थी। हालांकि अब कोविड केयर सेंटरों में संक्रमितों का उपचार हो रहा है। बावजूद अस्पताल प्रशासन किसी भी प्रकार की चूक न हो इसके लिए भी संवेदनशील है। ट्रामा सेंटर को कोविड केयर सेंटर बनाया गया है। जहां अस्पताल प्रशासन ने नौ सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। इन कमरों से उनके भोजन, दवाइयों, उनके योग और अन्य गतिविधियों की निगरानी की जा रही है। मरीजों को धूप आदि सेकने के लिए भी सुबह समय दिया जा रहा है। जिसके कारण कोविड केयर सेंटर में अधिकतर मरीज बेहतर उपचार के बाद घरों को लौट रहे हैं। -वर्जन- कोविड-19 संक्रमितों का बेहतर उपचार किया जा रहा है। उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जा रही है। सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। उनकी पल-पल निगरानी हो रही है। -डा. एलएस बृजवाल, सीएमएस, जिला अस्पताल, बागेश्वर।

chat bot
आपका साथी