मोहित और शुभम राजपथ पर करेंगे कदमताल

जिले के एनसीसी कैडेट गणतंत्र दिवस पर राजपथ पर परेड में शामिल होंगे।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Jan 2020 10:24 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jan 2020 06:16 AM (IST)
मोहित और शुभम राजपथ पर करेंगे कदमताल
मोहित और शुभम राजपथ पर करेंगे कदमताल

जागरण संवाददाता, बागेश्वर : जिले के एनसीसी कैडेट गणतंत्र दिवस पर राजपथ पर परेड में शामिल होंगे। उनके चयन पर पीजी कॉलेज में खुशी की लहर है और दो छात्रों का 26 जनवरी परेड के लिए चयन होने पर प्राध्यापकों ने उन्हें बेहतर प्रदर्शन करने को कहा है।

राजकीय महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट मोहित लोहनी और शुभम कोहली 26 जनवरी को राजपथ पर होने वाली परेड में कदमताल करेंगे। यह पहला मौका है जब महाविद्यालय से गणतंत्र दिवस परेड के लिए दो कैडेटों का चयन हुआ है। परेड में शामिल होने के लिए उन्हें कड़ी चयन प्रक्रिया से गुजरना पड़ा। उनके चयन पर कॉलेज के प्राध्यापकों और छात्र-छात्राओं ने खुशी जताई है। डिग्री कॉलेज के एनसीसी अधिकारी डॉ. एसएस धपोला ने बताया कि गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने के लिए कठिन चयन प्रक्रिया से गुजरना पड़ा। बागेश्वर बटालियन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर उनका चयन हुआ। इसके बाद वह ग्रुप चयन के लिए देहरादून गए। वहां से चयनित होकर अब उन्हें गणतंत्र दिवस की परेड में भागीदारी करने का मौका मिला है। उन्होंने बताया कि चयनित कैडेट देश की तीनों सेनाओं के सुप्रीम कमांडर राष्ट्रपति और रक्षामंत्री के सामने राजपथ पर परेड व सांस्कृतिक प्रस्तुति देंगे। उन्हें परेड के अलावा गार्ड ऑफ ऑनर, ड्रिल प्रतियोगिता सहित विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में भाग लेने का मौका मिलेगा। इन कार्यक्रमों को राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, रक्षामंत्री सहित अन्य लोग देखेंगे। दिल्ली में 31 जनवरी तक चलने वाले शिविर के बाद सभी कैडेटों का फरवरी के पहले सप्ताह में राजभवन में स्वागत किया जाएगा। कैडेटों की इस उपलब्धि पर प्राचार्य डॉ. अंजू अग्रवाल सहित सभी प्राध्यापकों व छात्र-छात्राओं ने खुशी जताई।

chat bot
आपका साथी